गोपालगंज के किसान मेले में कई किसान सीख रहे आधुनिक किसानी

किसान मेला सह प्रदर्शन में उमड़ी किसानों की भीड़ मुजफ्फरपुर की पद्म श्री राजकुमारी देवी ने भी लगाया है स्टॉल।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:14 PM (IST)
गोपालगंज के किसान मेले में कई किसान सीख रहे आधुनिक किसानी
गोपालगंज के किसान मेले में कई किसान सीख रहे आधुनिक किसानी

संवाद सूत्र, थावे(गोपालगंज) : थावे होमगार्ड मैदान में चार दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी के दूसरे दिन शनिवार को किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला में आए किसानों को किसान चाची के आचार का स्वाद खूब भाया। यहां कई किसानों ने खस से लेकर औषधीय पौधों की खेती करने का तरीका भी सीखा। किसान मेला में विष्णु शुगर मिल्स, जिला मिट्टी जांच कार्यालय, जिला पशुपालन कार्यालय, मत्स्य कार्यालय, कृषि विज्ञान सिपाया, जिला उद्यान कार्यालय, जिला गव्य विकास, पूजा नर्सरी, सरस्वती नर्सरी, गंगा नर्सरी व अदिति फर्टिलाइजर आदि पहली बार स्टॉल लगाए हैं। पद्म श्री से सम्मानित मुजफ्फरपुर जिला के सरैया प्रखंड के आनंदपुर गांव निवासी किसान चाची राजकुमारी देवी द्वारा आचार का स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने किसानों को लहसुन, आम, ओल, नींबू, बांस के कोपल का आचार, करैला, लाल मिर्च, हरा मिर्च, आंवला आदि के आचार बनाने का तरीका विस्तार से बताया। सिवान निवासी मोहम्मद हामिद खान के औषधीय पौधों का स्टॉल किसानों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। उन्होंने खस, एलोवेरा, लेमनग्रास, सतावर, तुलसी, पॉमा, रोजा तुलसी आदि पौधे से दवा बनाने के बारे में किसानों को जानकारी दी। कृषि संसार नाम से हाजीपुर के हरउल ने नेनुआ, बोरो, मिर्चा, भिडी आदि सब्जियों के बीज का स्टॉल लगाया है। इस स्टॉल पर आने वाले किसानों को सब्जी बीज तैयार करने तथा उन्नत बीज के बारे में जानकारी दी जाती रही। तकनीकी पदाधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि किसान मेला में सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी खेती करने के लिए नए तकनीक के बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। कम लागत में अधिक से अधिक उपज हो, इस मेला के माध्यम से किसानों को यह जानकारी दी जा रही है। यहां बीएओ कुंदन कुमार, कमलेश सिंह, शैलेश मिश्रा, गौतम पंडित, मुकेश कुमार, हेमा कुमारी, उमेश सिंह, मनोज कुमार, विनोद कुमार सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी