बिहार में शराब की सप्लाई करने वाला माफिया हरियाणा में गिरफ्तार

गोपालगंज। बिहार में शराब की बड़ी खेप की सप्लाई करने वाला माफिया जिला पुलिस की टीम के हत्थे चढ़ गया। जिले की पुलिस की विशेष टीम ने हरियाणा के झझर में छापेमारी कर शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया। झझर से शराब माफिया को जिले में लाए जाने के बाद पुलिस टीम ने उसे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:22 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:22 AM (IST)
बिहार में शराब की सप्लाई करने वाला माफिया हरियाणा में गिरफ्तार
बिहार में शराब की सप्लाई करने वाला माफिया हरियाणा में गिरफ्तार

गोपालगंज। बिहार में शराब की बड़ी खेप की सप्लाई करने वाला माफिया जिला पुलिस की टीम के हत्थे चढ़ गया। जिले की पुलिस की विशेष टीम ने हरियाणा के झझर में छापेमारी कर शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया। झझर से शराब माफिया को जिले में लाए जाने के बाद पुलिस टीम ने उसे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले माफिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व गोपालपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार तथा कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी एक ट्रक से भारी मात्र शराब बरामद करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों से पूछताछ करने पर पुलिस बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले माफिया के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि इस जानकारी के बाद शराब माफिया को गिरफ्तार करने के लिए सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित किया गया। इस टीम में शामिल गोपालपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार तथा कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी हरियाणा के झझर में छापेमारी कर शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित झझर निवासी मंजीत कुमार है। एसपी ने बताया कि इसे हवाई जहाज से हरियाणा से गोरखपुर तथा वहां से सड़क मार्ग से पुलिस टीम गोपालगंज लेकर पहुंची। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस टीम को बताया कि वह हरियाणा के कई जिलों में शराब की दुकान चलाता है। जहां से वह बिहार के शराब धंधेबाजों से संपर्क कर उन्हें शराब की सप्लाई करता था। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि शराब मांगवाने तथा शराब पहुंचाने में मदद करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ नरेश पासवान भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी