जदयू व राजद छोड़ 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

लोकसभा चुनाव में जदयू व राजद प्रत्याशी को छोड़ चुनाव मैदान में उतरे बहुजन समाज पार्टी सहित 11 अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 07:18 PM (IST)
जदयू व राजद छोड़ 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
जदयू व राजद छोड़ 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

गोपालगंज। लोकसभा चुनाव में जदयू व राजद प्रत्याशी को छोड़ चुनाव मैदान में उतरे बहुजन समाज पार्टी सहित 11 अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। आलम यह रहा है कि तीसरे स्थान पर नोटा रहा। बहुजन समाज पार्टी को नोटा से भी कम वोट मिले।

गुरुवार की शाम जब मतों की गणना का कार्य पूर्ण हुआ तो वर्ष 2014 में एनडीए प्रत्याशी को मिले वोट के मुकाबले इस बार के एनडीए प्रत्याशी को अधिक मत मिले। अंतिम राउंड की मतगणना के बाद जो आंकड़ा सामने आया, उसके अनुसार एनडीए के जदयू प्रत्याशी डॉक्टर आलोक कुमार सुमन को कुल पड़े मत में से अकेले 55 प्रतिशत से भी अधिक मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार राजद के सुरेंद्र राम उर्फ महान को करीब 27.5 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। आंकड़ों के अनुसार जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन को 5,61,560 मत प्राप्त हुए। जबकि राजद के सुरेंद्र राम उर्फ महान को 2,78,419 मत मिले। नोटा गोपालगंज सुरक्षित क्षेत्र में तीसरे स्थान पर रहा। इसे 51,519 मत प्राप्त हुए। 35,667 मत के साथ बसपा प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहे। निर्दलीय दीनानाथ मांझी 15,543 मत के साथ पांचवें स्थान पर रहे। इसी प्रकार 13,773 मत के साथ के साथ निर्दलीय सुरेंद्र राम छठे, 12757 मत के साथ निर्दलीय दिलीप कुमार मांझी सातवें, 10,078 मत के साथ निर्दलीय सूरज कुमार आठवें, 9666 मत के साथ निर्दलीय रामकुमार मांझी नवें, 7498 मत के साथ शिवसेना के अजय पासवान दसवें, 5954 मत के साथ निर्दलीय उमाशंकर खरवार 11वें, 4833 मत के साथ निर्दलीय अनिल कुमार मांझी 12वें तथा 3738 मत के साथ निर्दलीय ओमप्रकाश मांझी 13वें स्थान पर रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी