ईवीएम सत्यापन का कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश

जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम संग्रह केंद्र सह गोदाम का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:14 PM (IST)
ईवीएम सत्यापन का कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश
ईवीएम सत्यापन का कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश

गोपालगंज। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम संग्रह केंद्र सह गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में ईवीएम सत्यापन का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुधवार को को दिन के करीब 12 बजे जिलाधिकारी ने ईवीएम के एफएलसी कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। गोदाम पर पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने पाया कि ईवीएम जांच का कार्य निर्धारित रफ्तार से सुस्त है। उन्होंने कार्य में लगाए गए कर्मियों को इस कार्य को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में सुस्ती बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्य में तैनात कर्मियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर ईवीएम व वीपीपैट के सत्यापन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का अनुपालन व मास्क का उपयोग करने को कहा।

chat bot
आपका साथी