चुनाव आयोग के निर्देशों की बीआरपी वी सीआरसीसी को दी गई जानकारी

संवाद सूत्रपंचदेवरी(गोपालगंज) पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय में स्थित बीआरसी कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बीआरपी व सीआरसीसी की बैठक हुई। इस बैठक में बीइओ जानकी कुमारी ने बीआरपी तथा सीआरसीसी को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों तथा वहां की वर्तमान व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:50 PM (IST)
चुनाव आयोग के निर्देशों की बीआरपी वी सीआरसीसी को दी गई जानकारी
चुनाव आयोग के निर्देशों की बीआरपी वी सीआरसीसी को दी गई जानकारी

संवाद सूत्र,पंचदेवरी(गोपालगंज) : पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय में स्थित बीआरसी कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बीआरपी व सीआरसीसी की बैठक हुई। इस बैठक में बीइओ जानकी कुमारी ने बीआरपी तथा सीआरसीसी को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों तथा वहां की वर्तमान व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। बीइओ ने निर्देश दिया गया कि सभी बीआरपी व सीआरसीसी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे। सत्यायन के बाद मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, शौचालय आदि की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट सौंपे ।सत्यापन के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्थाएं कराई जाएगी। किसी भी मतदान केंद्र पर चुनाव कर्मियों व मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इससे पहले ही विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र मतदान केंद्रों पर पूरी व्यवस्थित कर लें। बैठक में बीआरपी सुरेंद्र राम, संदीप मिश्र, मनोज कुमार पांडेय, सुरेश दुबे अजय कुमार सहित सीआरसीपी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी