नई शिक्षा नीति के पांच स्तंभों के बारे में दी गई जानकारी

गोपालगंज शहर के जिला परिषद के सभागार भवन में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सफल बनाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:55 PM (IST)
नई शिक्षा नीति के पांच स्तंभों के बारे में दी गई जानकारी
नई शिक्षा नीति के पांच स्तंभों के बारे में दी गई जानकारी

गोपालगंज : शहर के जिला परिषद के सभागार भवन में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सफल बनाने को लेकर शिक्षा विभाग ने जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम डा. नवल किशोर चौधरी तथा एसपी आनंद कुमार ने उद्घाटन किया। कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण बिदु पर प्रकाश डाला। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन तथा विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांचों स्तंभों में शामिल महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। अपने संबोधन में डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा, शिक्षक व छात्र के विकास तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने नई शिक्षा नीति को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यशाला में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच स्तंभ होंगे। जिसमें एक्सेस यानि सब तक पहुंच, इक्विटी यानि भागीदारी, क्वालिटी यानि गुणवत्ता, एफोरडेविलिटी यानि किफायती और अकाउंटेबिलिटी यानि जवाबदेही शामिल हैं। इसके आधार पर ही इसका क्रियान्वयन किया जाना है। कार्यशाला में डीडीसी अभिषेक रंजन, एसएसए डीपीओ अशोक कुमार पांडेय, लेखा व योजना डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह, एडीपीसी अभिषेक कुमार, नवोदय स्कूल के प्राचार्य बीके सिंह, एसएसए कर्मी कुमार तरूण भानू, संतोष कुमार, संजय कुमार, सुशील कुमार, योगेंद्र दीक्षित, अनवर हुसैन, एजाजुल हक, जितेंद्र पांडेय, राकेश भारती सहित शिक्षा विभाग के तमाम कर्मी मौजूद रहे।

अब विष्णु सुगर मिल में होगी सासामुसा क्षेत्र के गन्ने की पेराई

गोपालगंज : वर्ष 2021-22 के दौरान सासामुसा चीनी मिल क्षेत्र के लिए आरक्षित किए गए इलाके के गन्ने की पेराई का कार्य हरखुआ स्थित विष्णु सुगर मिल में किया जाएगा। चीनी मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पणिकर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना उद्योग विभाग के ईखायुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। ताकि सासामुसा चीनी मिल क्षेत्र के किसानों को गन्ने की आपूर्ति में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि सासामुसा क्षेत्र के गन्ने का सर्वे चीनी मिल की ओर से जल्द ही कराया जाएगा। उन्होंने गन्ना किसानों को अपील करते हुए कहा कि सर्वे व मापी के दौरान किसान अपने खेत में मौजूद रहकर मापी का कार्य कराएं। किसानों को इसके लिए घोषणा पत्र देने के साथ ही अपने बैंक के पासबुक व आधार कार्ड की छायाप्रति भी उपलब्ध कराना होगा। ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि चीनी मिल की ओर से सासामुसा क्षेत्र के किसानों को अच्छे प्रभेद के गन्ने की खेती के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। ताकि किसान अच्छी प्रभेद के गन्ने का उत्पादन कर अधिक आय प्राप्त कर सकें।

chat bot
आपका साथी