थावे में अपात्र लोगों का रद किया जाएगा राशन कार्ड

गोपालगंज। थावे प्रखंड के इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत में जांच में पक्का तथा दो मंजिला मकान वाले लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड निर्गत होने का मामला सामने आया है। जांच में अपात्र लोगों को राशन कार्ड मिलने का मामला सही आने के बाद अब वैसे लोगों का राशन कार्ड रद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:28 PM (IST)
थावे में अपात्र लोगों का रद किया जाएगा राशन कार्ड
थावे में अपात्र लोगों का रद किया जाएगा राशन कार्ड

गोपालगंज। थावे प्रखंड के इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत में जांच में पक्का तथा दो मंजिला मकान वाले लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड निर्गत होने का मामला सामने आया है। जांच में अपात्र लोगों को राशन कार्ड मिलने का मामला सही आने के बाद अब वैसे लोगों का राशन कार्ड रद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत में अपात्र लोगों के नाम राशन कार्ड निर्गत करने को लेकर मुखिया सुमित्रा देवी ने जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन दिया था। आवेदन मिलने के बाद प्रशासन ने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से इस मामले की जांच कराई। जांच में यह बात सामने आई कि अधिकतर राशन कार्ड धारियों का पक्का मकान है। कुछ का मकान दो मंजिला है। मकान देखकर यह साफ हो गया कि ये लोग गरीबी रेखा के आने के पात्र नहीं हैं। जांच रिपोर्ट के बाद अब अपात्र लोगों के राशन कार्ड को रद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में बीडीओ सुमन सिंह ने बताया की अपात्र परिवारों को नोटिस तामिला कराकर उसे अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी