जयंती पर याद की गईं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

गोपालगंज मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:14 AM (IST)
जयंती पर याद की गईं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
जयंती पर याद की गईं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

गोपालगंज : मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर की अध्यक्षता में समारोह की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने इंदिरा जी के व्यक्ति तथा देश को मजबूत व विकसित बनाने में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। समरोह में प्रेमनाथ शर्मा, सत्यदेव प्रसाद, जुल्लफिकार अली भुट्टो, राजकिशोर कुमार, देवेंद्र पाण्डेय, मोहम्मद शमीम शेख, डॉ.सत्येंद्र कुमार पटेल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ कुचायकोट प्रखंड के सेंट जौन्स स्कूल सासामुसा में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षकों तथा बच्चों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अमरेंद्र कुमार दुबे ने इंदिरा जी के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। जयंती समारोह में विभा दुबे, नीलम कुमारी, अनुप्रिया सिंह , आकांक्षा कुमारी, अनु सिंह ,पुष्पांजलि कुमारी, पूजा कुमारी, जैनब खातून, रामाशीष प्रसाद, कालीचरण प्रसाद, योगेश कुमार, भेषनारायण तिवारी, अरुण पाण्डेय, सुमंत यादव सहित काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी