गोपालगंज में भारत सरकार का प्रतिनिधि बता दे रहे थे धौंस, शराब के साथ तीन गिरफ्तार

कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 05:18 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 05:18 PM (IST)
गोपालगंज में भारत सरकार का प्रतिनिधि बता दे रहे थे धौंस, शराब के साथ तीन गिरफ्तार
गोपालगंज में भारत सरकार का प्रतिनिधि बता दे रहे थे धौंस, शराब के साथ तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र,कुचायकोट(गोपालगंज) : कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास उत्पाद विभाग की टीम ने भारत सरकार की स्टीकर लगी एक कार से 846 बोतल शराब बरामद की। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपित चेकपोस्ट पर कार रोकने पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को खुद को भारत सरकार का प्रतिनिधि बता रहे थे। इन्होंने जिलाधिकारी के साथ बैठक में जाने की बात कर धौंस भी दिखाया, लेकिन इनकी एक नहीं चली। ये उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि बलथरी चेकपोस्ट के पास उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम एनएच 26 पर वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही भारत सरकार का स्टिकर लगे फोर्ड एंडेवर कार को उत्पाद विभाग की टीम ने रोककर कार की तलाशी लेनी चाही तो कार में सवार तीन लोग उत्पाद विभाग की टीम पर धौंस जमाने लगे। कार में सवार लोगों ने खुद को भारत सरकार का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वे लोग गोपालगंज डीएम के साथ बैठक करने जा रहे हैं। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम इनके धौंस में नहीं आई। कार की तलाशी लेने में कार में बनाए गए तहखाने में छिपाकर रखी गई 846 बोतल शराब मिली। उत्पाद विभाग की टीम ने कार सहित शराब को जब्त करते हुए कार में बैठे तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित पटना जिले के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन निवासी इनायत अली, पटना जिले के ही आलमगंज थाना क्षेत्र के बैंक कालोनी लोहारवा घाट निवासी मोहम्मद इम्तियाज तथा आलमगंज थाना क्षेत्र के ही पीरवैस मार्केट निवासी फरहान अहमद बताए जाते हैं। चेकपोस्ट पर तैनात प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपितों ने कार की तलाशी लेने से रोकने के लिए धौंस जाने की काफी कोशिश किया। लेकिन उनकी एक नहीं चली। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ------------------

- आरोपितों की कार पर लगाया था भारत सरकार के प्रतिनिधि का स्टीकर

- चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे चढ़े तस्कर

chat bot
आपका साथी