गोपालगंज में शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए पिपरा में उमड़े लोग

सिधवलिया (गोपालगंज)। मिजोरम की राजधानी आइजोल में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हुए सीआरपीएफ सुधांशु सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 10:57 PM (IST)
गोपालगंज में शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए पिपरा में उमड़े लोग
गोपालगंज में शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए पिपरा में उमड़े लोग

सिधवलिया (गोपालगंज)। मिजोरम की राजधानी आइजोल में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हुए सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल सुधांशु कुमार सिंह उर्फ बिट्टू का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके गांव सिधवलिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव लाया गया। शव पहुंचने के बाद शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बरहिमा मोड़ से लेकर बढ़ेयां मोड़, सिधवलिया, शेर से लेकर बरौली जाने वाले सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। वंदे मातरम, भारत माता की जय, वीर शहीद अमर हो .., के नारे लोग लगाते रहे। शहीद जवान का पार्थिव शरीर पिपरा आने के बाद गांव में पहुंचे भूतत्व मंत्री जनक राम ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। शहीद के अंतिम दर्शन करने के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

पिपरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार सिंह सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल थे। वे मिजोरम के आइजोल में तैनात थे। ड्यूटी करने के दौरान गोली लगने से सीआरपीएफ के जवान सुधांशु सिंह शहीद हो गए। शनिवार को मिजोरम से सीआरपीएफ के जवान शहीद सुधांशु कुमार सिंह का पार्थिव शरीर लेकर पिपरा गांव पहुंचे। इसके बाद अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सबकी आंखें नम हो गई थीं। महिलाएं अपने आंचल से आंसू पोछ रही थीं। शहीद का पार्थिव शरीर पिपरा गांव लाए जाने के बाद यहां पहुंचे भूतत्व मंत्री जनक राम, विधायक प्रेमशंकर यादव, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, मुन्ना कुंवर, सिधवलिया प्रखंड प्रमुख चितू सिंह, राजू गुप्ता ने शहीद के पार्थिव पर पुष्प चढ़ा उन्हें नमन किया। शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा, दिलीप कुमार, अभय कुमार, ललन यादव आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी