गोपालगंज में 24 घंटे में 310 ने दिया कोरोना को मात, 148 लोग मिले पॉजिटिव

880 पर पहुंची कोरोना की जिले में एक्टिव केस की संख्या 15387 लोग अब तक मिल चुके हैं कोविड पॉजिटिव।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 09:34 PM (IST)
गोपालगंज में 24 घंटे में 310 ने दिया कोरोना को मात, 148 लोग मिले पॉजिटिव
गोपालगंज में 24 घंटे में 310 ने दिया कोरोना को मात, 148 लोग मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोरोना संक्रमण के ग्राफ में मंगलवार को कमी आने के बाद बुधवार को फिर ग्राफ में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पिछजले 24 घंटे के दौरान पूरे जिले में 148 नए लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इस बीच 310 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। बुधवार को संक्रमित मिले लोगों में युवा वर्ग के लोगों की संख्या अधिक रही। हालांकि इसकी चपेट में कुछ बुजुर्ग लोग भी आए। कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों में 23 गंभीर रूप से बीमार लोग भी शामिल रहे। जिन्हें कोविड अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह के बाद तेजी से बढ़े कोरोना के आंकड़ों में मई माह के दूसरे सप्ताह के बाद कुछ कमी आयी है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा औसतन दो सौ के आसपास था। जो मई माह के पहले सप्ताह में दो व तीन सौ के आंकड़े के आसपास बना रहा। मई माह के तीसरे सप्ताह से जिले में कोविड के केस में कमी आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान करीब जिले में हुई कोविड जांच में 148 लोग पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव मिले लोगों में से अधिकांश को होम आइसोलेशन में रखने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर एहतियात के तौर पर लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के अनुपालन करने को लेकर लगातार कड़ाई बरतने का कार्य जारी है। ताकि संक्रमण को कम किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोविड के अबतक सामने आए कुल 15,387 मामलों में से 14,466 लोग ठीक हुए हैं। जबकि कोविड से जिले में कुल 41 लोगों की मौत हुई है। इस बीच जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या वर्तमान समय में 880 पर है। जो पिछले 35 दिनों की अवधि में सबसे निचले स्तर पर है।

इनसेट

मई माह में 6350 लोग मिले संक्रमित

गोपालगंज : मई माह के दौरान जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं। आंकड़ों के अनुसार एक से 26 मई की अवधि में जिले में 6201 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस अवधि में 7111 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त किया है। आंकड़ों की मानें तो संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों में करीब आठ सौ गंभीर रूप से बीमार मरीज भी शामिल रहे हैं।

इनसेट

इनसेट

मई माह में संक्रमित व ठीक होने वालों का आंकड़ा

दिनांक कुल संक्रमित ठीक हुए लोग

1 मई 238 81

2 मई 300 380

3 मई 286 300

4 मई 280 200

5 मई 315 203

6 मई 306 156

7 मई 315 110

8 मई 283 267

9 मई 168 300

10 मई 507 241

11 मई 362 359

12 मई 419 553

13 मई 182 328

14 मई 81 66

15 मई 301 688

16 मई 191 324

17 मई 188 397

18 मई 174 353

19 मई 403 387

20 मई 194 278

21 मई 139 267

22 मई 229 271

23 मई 145 146

24 मई 120 153

25 मई 75 196

24 मई 148 310

इनसेट

कोरोना मीटर

गोपालगंज

ताजा नए मामले 148

एक दिन पहले के मामले 75

वर्तमान में संक्रमित 880

कुल मामले 15387

बचाए गए 14466

मौतें 41

chat bot
आपका साथी