गोपालगंज में 271 लोगों ने दी कोरोना को मात, 229 नए लोग मिले पॉजिटिव

1200 हुई जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 14899 लोग अब तक मिल चुके हैं कोविड पॉजिटिव।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 09:04 PM (IST)
गोपालगंज में 271 लोगों ने दी कोरोना को मात, 229 नए लोग मिले पॉजिटिव
गोपालगंज में 271 लोगों ने दी कोरोना को मात, 229 नए लोग मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना को मात देने वाले लोगों का आंकड़े में हर दिन सुधार आता जा रहा है। लोगों के तेजी से ठीक होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस लिया है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर गौर करें तो इस अवधि में 271 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। इस बीच जिले में पॉजिटिविटी दर में भी घट कर डेढ़ प्रतिशत के आसपास पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बीच 229 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शनिवार को संक्रमित मिले लोगों में युवा वर्ग के लोगों की संख्या अधिक रही। हालांकि इसकी चपेट में बुजुर्ग व महिलाएं भी आईं। कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों में 22 ऐसे भी रहे जिन्हें कोविड केयर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। इस बीच पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह के बाद तेजी से बढ़े कोरोना के आंकड़ों में मई माह के दूसरे सप्ताह के बाद कुछ कमी आयी है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा औसतन दो सौ के आसपास था। जो मई माह के पहले सप्ताह में दो व तीन सौ के आंकड़े के आसपास बना रहा। दस मई के बाद संक्रमण के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव प्रारंभ हुआ है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान करीब तीन हजार लोगों की जांच में 229 लोग पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर एहतियात के तौर पर लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के अनुपालन करने को लेकर लगातार कड़ाई बरतने का कार्य जारी है। ताकि संक्रमण को कम किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोविड के अबतक सामने आए कुल 14,899 मामलों में से 13,661 लोग ठीक हुए हैं। जबकि कोविड से जिले में कुल 38 लोगों की मौत हुई है। इस बीच जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या वर्तमान समय में 1200 पर है। जो पिछले एक माह की अवधि में सबसे निचले स्तर पर है।

इनसेट

कोरोना मीटर

गोपालगंज

ताजा नए मामले 229

एक दिन पहले के मामले 139

वर्तमान में संक्रमित 1200

कुल मामले 14899

बचाए गए 13661

मौतें 38

chat bot
आपका साथी