गोपालगंज में बकरियों को पीपीआर बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

जिला पशु चिकित्सालय में अपर समाहर्ता ने अभियान का किया उद्धाटन 19 मार्च तक चलेगा टीकाकरण अभियान।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 09:19 PM (IST)
गोपालगंज में बकरियों को पीपीआर बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
गोपालगंज में बकरियों को पीपीआर बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

जागरण संवाददाता,गोपालगंज : बकरियों और भेड़़ों को पीपीआर रोग से बचाने के लिए शुक्रवार को पशुपालन विभाग ने वृहद पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया। 19 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के दौरान गांव गांव जाकर पशुपालन विभाग के टीका कर्मी 99 हजार छह सौ बकरियों को पीपीआर रोग से बचाने के लिए टीका लगाएंगे। इसके लिए हर पंचायत में टीकाकरण कर्मियों की टीम तैनात की गई है। शुक्रवार को शहर में स्थित जिला पशु चिकित्सालय में अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद ने बकरियों और भेड़ों का पीपीआर बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का उद्धाटन किया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर रमणीय रमन श्रीवास्तव ने बताया कि भेड़ व बकरियों में पीपीआर एक जानलेवा विषाणु जनित बीमारी है। इस बीमारी का टीकाकरण ही एकमात्र बचाव है, जो प्रत्येक तीन वर्ष में एक बार लगाया जाता है। यह बीमारी भेड़ की अपेक्षा बकरी में जल्दी फैलती है। इससे चार से 12 महीने के बकरी व भेड़ के बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं। इस रोग से ग्रसित होने पर बकरी व भेड़ को तेज बुखार के तीन चार दिन बाद दस्त तथा सांस लेने में तकलीफ होती हैं। पशु को भूख नहीं लगती, आंख व नाक से स्राव होता है तथा बकरी व भेड़ कमजोर हो जाते हैं। जिससे उनकी मौत हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिले में 99 हजार छह सौ बकरियां हैं। बकरियों को टीका लगाने के लिए पंचायत स्तर पर टीकाकरण कर्मी को तैनात किया गया है। इसके साथ ही जिला पशु चिकित्सालय तथा प्रखंडों में स्थित पशु चिकित्सालय में भी बकरियों को टीका लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी