गोपालगंज में पंचायत चुनाव में काउंटर नंबर एक पर बनाई जाएगी हेल्प डेस्क, लगेंगे आठ टेबल

थावे प्रखंड में 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर तैयारी तेज है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:24 PM (IST)
गोपालगंज में पंचायत चुनाव में काउंटर नंबर एक पर बनाई जाएगी हेल्प डेस्क, लगेंगे आठ टेबल
गोपालगंज में पंचायत चुनाव में काउंटर नंबर एक पर बनाई जाएगी हेल्प डेस्क, लगेंगे आठ टेबल

संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज): थावे प्रखंड में 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में 14 काउंटर बनाया गया है। इन काउंटर में काउंटर नंबर एक पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। यहां आठ टेबुल लगाई जाएगी। इन टेबुल पर नाम निर्देशन पत्रों की जांच कर चेक लिस्ट का मिलान कराया जाएगा। बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में ग्राम पंचायत के 338 पदों के लिए 21 अक्टूबर से नमांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू होगा। विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 14 काउंटर बनाया गया है। जिसमें हेल्प डेस्क के लिए एक, मुखिया पद के लिए दो , बीडीसी सदस्य पद के लिए दो, सरपंच के लिए एक, कचहरी पंच के लिए तीन और वार्ड सदस्य के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं। काउंटर नंबर एक पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। यहां आठ टेबुल लगाए जाएंगे। यहां मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी के पंच के नाम निर्देशन पत्रों की जांच कर चेक लिस्ट से मिलान कराया जाएगा। काउंटर संख्या दो आरटीपीएस काउंटर के खिड़की संख्या एक पर पंचायत इंदरवा एबादुल्लाह,बरारी जगदीश सेमरा , विदेशीटोला व वृंदावन, काउंटर संख्या तीन के खिड़की संख्या दो पर जगमलवा, एकडेरवा,रामचंद्रपुर, लछवार, धतीवना व फुलगनी पंचायत के मुखिया पद का नामांकन होगा। वहीं काउंटर संख्या चार के आरटीपीएस काउंटर के खिड़की संख्या तीन पर बीडीसी पद के लिए पंचायत इंदरवा एबादुल्लाह, बरारी जगदीश, सेमरा, विदेशीटोला व वृंदावन, काउंटर संख्या पांच के खिड़की संख्या चार पर जगमलवा, एकडेरवा, रामचंद्रपुर, लछवार, धतीवन व फुलूगनी पंचायत के बीडीसी पद का नामांकन होगा। काउंटर संख्या छह पर अंचलाधिकारी के बगल के कमरा खिड़की संख्या पांच पर प्रखंड की सभी पंचायत के सरपंच पद का नामांकन होगा। इसके साथ ही ग्राम कचहरी पंच के लिए काउंटर संख्या सात पर बाल विकास परियोजना कार्यालय हाल के उत्तरी मध्य खिड़की संख्या छह पर पंचायत इंदरवा एबादुल्लाह, विदेशीटोला व सेमरा, काउंटर संख्या आठ पर खिड़की संख्या सात पर पंचायत बरारी जगदीश, बृंदावन, लछवार और रामचंद्रपुर और काउंटर संख्या नौ पर खिड़की संख्या आठ पर एकडेरवा, फुलुगनी, जगमलवा व धतीवना के ग्राम कचहरी पंच का नामांकन होगा। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए काउंटर संख्या दस पर खिड़की संख्या नौ पर इंदरवा एबादुल्लाह व विदेशीटोला, काउंटर संख्या 11 पर खिड़की संख्या दस पर बरारी जगदीश व सेमरा, काउंटर संख्या 12 पर खिड़की संख्या 11 पर एकडेरवा व फुलुगनी, काउंटर संख्या 13 पर खिड़की संख्या 12 पर धतीवना, लछवार व जगमलवा तथा काउंटर संख्या 14 पर खिड़की संख्या 13 पर वृंदावन और रामचंद्रपुर के वार्ड सदस्य पद का नामांकन होगा। बीडीओ ने बताया कि हेल्प डेस्क के लिए सीओ सिद्धनाथ सिंह, मुखिया पद के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीएओ कुंदन कुमार, बीडीसी के लिए बीएसओ पप्पू कुमार, सरपंच के लिए सीडीपीओ सदानंद दास, पंच पद के लिए बीडब्ल्यूओ जितेंद्र कुमार तथा वार्ड सदस्य पद के लिए बीसीओ दीपक कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि थावे प्रखंड की 11 पंचायतों में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक दाखिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी