सीएचसी विजयीपुर के स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

संवाद सूत्र विजयीपुर(गोपालगंज) देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा सौ करोड़ पार कर ले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:42 PM (IST)
सीएचसी विजयीपुर के स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित
सीएचसी विजयीपुर के स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

संवाद सूत्र, विजयीपुर(गोपालगंज) : देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा सौ करोड़ पार कर लेने के उपलक्ष्य में मंगलवार को भाजपा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर में कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निवर्तमान एमएलसी आदित्यनारायण पांडेय ने सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपने संबोधन में निवर्तमान एमएलसी ने कहा कि चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना काल में अपने प्राणों की आहुति देकर जो कोरोना से ग्रसित मरीजों की जीवन रक्षक दवा तथा सुविधा देकर नया जीवन दिया है, इसके लिए उन्हें जितना भी सम्मान दिया जाए वह कम है। सम्मान देना या पाना बहुत बड़ी बात होती है। सम्मान पैसे से नहीं त्याग और बलिदान से प्राप्त होता है। सरकार ने दिसंबर माह तक 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज देने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन यह स्वास्थ्य कर्मियों के त्याग, बलिदान और जज्बा की देन है कि समय से पूर्व अक्टूबर में ही लक्ष्य की प्राप्ति हो गई। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले मुल्क पर प्रत्येक देश की नजर थी कि इस भयंकर महामारी में घनी आबादी वाला देश कैसे उबर पाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों के अथक प्रयास से यह दुरूह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया गया। जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें डा. रवि शंकर माझीं, डा. पीएन राय, डा. राजीव कुशवाहा, डा. विकास दुबे, जीएनएम निहारिका कुमारी, कुमारी ममता, स्नेहा प्रिया, हेमा कुमारी, कृष्णावती, एएनएम पुष्पा कुमारी, खुशबू कुमारी, संजू कुमारी, दुर्गेश शुक्ला, संजीव मिश्रा, प्रहलाद तिवारी, सुरेंद्र यादव, संजय कुमार, दिलीप कुमार, शंभू कुमार यादव, परशुराम यादव , माया देवी, रामावती देवी शामिल हैं। कार्यक्रम में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय उर्फ सोनू लाल श्रीवास्तव, घनश्याम उर्फ मुन्ना तिवारी, प्रभु नारायण तिवारी, मनोज मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी