गोपालगंज में वैक्सीन की दूसरी डोज से कतरा रहे स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मी

कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार ने सबसे पहले कोविड वैक्सी स्वास्थ्यकर्मियों को ही देनी शुरू की थी। जिले में निजी स्वास्थ्यकर्मी इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 05:37 PM (IST)
गोपालगंज में वैक्सीन की दूसरी डोज से कतरा रहे स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मी
गोपालगंज में वैक्सीन की दूसरी डोज से कतरा रहे स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मी

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार ने सबसे पहले कोविड वैक्सीन स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के लिए उपलब्ध कराई। सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही निजी अस्पतालों व निजी स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को सबसे पहले कोविड वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया। कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक खतरा स्वास्थ्य सेवा से जुड़ लोगों को ही था। सरकार की इस पहल पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह भी देखने को मिला। सदर अस्पताल से लेकर सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक तथा मरीजों के सीधे संपर्क में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली। इसके साथ ही निजी अस्पतालों के चिकित्सक तथा निजी स्वास्थ्य सेवा कर्मियों ने भी वैक्सीन की पहली डोज ले ली।

स्वास्थ्य विभाग के आंकडें ही बताते हैं कि वैक्सीन की पहली डोज लेने में जितना उत्साह स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों ने दिखाया, उतना उत्साह दूसरी डोज लेने में नहीं रहा। आंकड़ों के अनुसार जिले में 10 हजार 183 स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। जबकि अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले कर्मियों की संख्या 6503 है। वैक्सीनेशन में पहली प्राथमिकता मिलने के बाद भी अब तक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े 3690 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े ये लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से कतरा रहे हैं। ---------------

निजी स्वास्थ्यकर्मियों ने नहीं दिखाई रुचि

गोपालगंज : वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद निजी स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में रुचि नहीं दिखाई। डीआइ डा. शक्ति सिंह बताते हैं कि सरकारी अस्पतालों के उन चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को छोड़कर जो कोरोना संक्रमित हो गए थे। सभी चिकित्सकों तथा कर्मियों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। निजी स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों में दूसरी डोज नहीं लेने का मामला देखने को मिल रहा है।

-----------------

किसी प्रखंड में कितने लोगों ने ली वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज प्रखंड पहली डोज दूसरी डोज बैकुंठपुर 773 563

बरौली 839 381

भोरे 718 487

विजयीपुर 435 309

गोपालगंज 1620 1030

हथुआ 1014 668

कटेया 492 453

कुचायकोट 1311 554

मांझा 722 238

पंचदेवरी 290 220

फुलवरिया 497 415

सिधवलिया 418 317

थावे 445 405

उचकागांव 609 410

कुल 10183 6503 -------------------

- 10 हजार 183 स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों ने ली है पहली डोज

- 6503 ने ही ली अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज

chat bot
आपका साथी