गोपालगंज में 15 दिन में मात्र 8166 का बना गोल्डेन कार्ड, अब 31 तक अभियान

724351 का कार्ड बनाने का निर्धारित किया गया है लक्ष्य पहले चरण में 17 फरवरी से तीन मार्च तक सभी पंचायतों में लगाया गया था शिविर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:15 PM (IST)
गोपालगंज में 15 दिन में मात्र 8166 का बना गोल्डेन कार्ड, अब 31 तक अभियान
गोपालगंज में 15 दिन में मात्र 8166 का बना गोल्डेन कार्ड, अब 31 तक अभियान

जागरण संवाददाता,गोपालगंज : जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभुकों का गोल्डेन बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर चल रहा प्रयास अभी सफल नहीं हो सका है। यह कार्ड बनाने के लिए सभी 234 पंचायतों में 17 फरवरी से तीन मार्च तक शिविर लगाया गया। 15 दिन तक चले इस अभियान में महज 8166 लाभुक का ही गोल्डेन कार्ड बन सका। यहां 7,24,351 लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य है। लक्ष्य हासिल करने के लिए पंचायतों में शिविर लगाने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 31 मार्च तक सभी पंचायतों में शिविर लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा। इसको लेकर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर सचिव, स्वास्थ्य कौशल किशोर ने पत्र लिखकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी तथा सिविल सर्जन डॉ.टीएन सिंह को निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के आलोक में पंचायतों में लगने वाले शिविर में कार्यपालक सहायकों को तैनात कर दिया गया है। अब उनकी देखरेख में कार्ड बनाने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। आयुष्मान कार्डधारक देश के किसी भी निजी व सरकारी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। यह सुविधा उन अस्पतालों में मिलेगी जो इस योजना के तहत पंजीकृत हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ्त इलाज का प्रावधान है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि 17 फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित पखवाड़ा के दौरान सभी पंचायतों में लगे शिविर में 8166 लाभुकों का कार्ड बनाया गया। 4369 परिवारों को सत्यापित किया गया है। 14555 पर कॉल कर ली जा सकती है जानकारी

योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिए लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं। लिस्ट में नाम जांचने के लिए एमइआरए.पीएमजेएवाई. जीओभी. आइएन वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। इनसेट

कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों को चाहिए ये कागजात

गोपालगंज : गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड व प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र जरूरी है। इसके बिना गोल्डन कार्ड यानी आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है। बीपीएल कार्ड धारक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकर्ता से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इनसेट

1.13 लाख लाभुकों का ही बना है गोल्डेन कार्ड

गोपालगंज : जिले में इस योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 8 लाख 37 हजार 513 है। इनमें से एक लाख 13 हजार 162 लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बन चुका है। शेष बचे 7,24,351 लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए जिले की सभी पंचायतों में 17 फरवरी से तीन मार्च तक शिविर लगाया गया। लेकिन, गति काफी सुस्त रही। अब यह अभियान 31 मार्च तक चलाया जाएगा। पात्र लाभार्थी का चयन वर्ष 2011 में हुई आर्थिक, जातिगत व सामाजिक जनगणना के आधार पर किया गया है। सूची में शामिल लाभुकों का ही गोल्डेन कार्ड बनेगा। इनसेट

कहते हैं सिविल सर्जन

17 फरवरी से तीन मार्च तक सभी पंचायतों में लगे शिविर में सर्वर डाउन रहने तथा अन्य तकनीकी समस्या के कारण गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका। अब 31 मार्च तक यह अभियान चलेगा। गोल्डेन कार्ड बनाने का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

डॉ. टीएन सिह, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी