धुंआ से छुटकारा, 74 महिलाओं को मिला रसोई गैस कनेक्शन

गोपालगंज अब कटेया नगर में गरीब परिवार की महिलाओं को खाना बनाते समय लकड़ी के चूल्हा से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 07:37 PM (IST)
धुंआ से छुटकारा, 74 महिलाओं को मिला रसोई गैस कनेक्शन
धुंआ से छुटकारा, 74 महिलाओं को मिला रसोई गैस कनेक्शन

गोपालगंज : अब कटेया नगर में गरीब परिवार की महिलाओं को खाना बनाते समय लकड़ी के चूल्हा से उठती धुंआ से होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लकड़ी के चूल्हा पर अब तब खाना बना रहीं कटेया नगर की 74 महिलाओं को धुंआ से छुटकारा मिल गया है। सोमवार को कटेया नगर स्थित सोनाली इंडेन सर्विस के परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना दो के तहत शिविर लगाया गया। इस शिविर में 14 महिलाओं को इंडियन आयल कारपोरेशन के सेल्स एरिया फील्ड ऑफिसर सिवान रजत कुमार ने रसोई गैस का कनेक्शन देते हुए उन्हें रसोई गैस चूल्हा तथा निशुल्क पांच किलों का एक अतिरिक्त गैस सिलेंडर दिया। इस मौके पर सेल्स एरिया फील्ड आफिसर ने कहा की केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना के तहत समाज के गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाएं रसोई गैस , चूल्हा , रेगुलेटर , पाइप निशुल्क दिया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक की सहमति से एक हजार तीन सौ रुपये में पांच किलो का एक सिलेंडर भी दिया जा रहा है। जिससे कम पैसा खर्च कर भी छोटे सिलेंडर मे रसोई गैस प्राप्त कर सकें । जिन्हें रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया है, उनमें सुमन देवी , शांति देवी, पिकी देवी, ममता देवी, रेणु देवी, शकीला खातून, गायत्री देवी, समीना खातून, रूबी खातून, शीला देवी, इंदु देवी, मीना देवी, रीना देवी सहित 74 महिलाएं शामिल हैं। इस अवसर पर सोनाली इंडेन सर्विस के प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी , जदयू नेता मनोज तिवारी , शशांक कुमार तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी