नौकरी लगाने के नाम पर 11.37 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता गोपालगंज दो युवकों को सेल कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख 37 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। घटना को लेकर ठगी के शिकार युवक ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:38 PM (IST)
नौकरी लगाने के नाम पर 11.37 लाख की ठगी
नौकरी लगाने के नाम पर 11.37 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : दो युवकों को सेल कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख 37 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। घटना को लेकर ठगी के शिकार युवक ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया। दायर वाद में कुचायकोट थाने के विशाल कुमार रंजन ने आरोप लगाया है कि उनके अलावा भोरे थाने के रानीपुर गांव के अनुज कुमार से कुचायकोट थाने के वृत्ति टोला के गांव के गुड्डू महतो ने छह-छह लाख रुपये की मांग की। नौकरी पाने की उम्मीद में उन्होंने छह लाख रुपया गुड्डू महतो को दे दिया। लेकिन, अनुज हो मात्र 5 लाख 87 हजार रुपए ही दे सके। करीब 3 माह बाद गुड्डू महतो ने दोनों को दुर्गापुर स्थित कंपनी में योगदान देने के लिए पत्र के अलावा गेट पास उन्हें दे दिया। जब दोनों ज्वाइनिग लेटर लेकर दुर्गापुर गए तो पता चला कि ज्वाइनिग लेटर फर्जी था। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इस संबंध में पूछताछ करने का प्रयास किया तो गुड्डू महतो मारपीट पर उतारू हो गए। काफी दबाव देने पर तीन लाख, चार लाख और 4.87 लाख रुपए के तीन चेक काटकर उन्होंने दिया। लेकिन, एचडीएफसी बैंक की गोपालगंज शाखा में जमा करने पर पर्याप्त राशि के अभाव में तीनों चेक बाउंस कर गए।

chat bot
आपका साथी