तेजी से बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, 30 गांवों में घुसा पानी

नेपाल के तराई इलाके में भारी बारिश के बाद वाल्मीकि नगर बराज से पानी छोड़ दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:41 PM (IST)
तेजी से बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, 30 गांवों में घुसा पानी
तेजी से बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, 30 गांवों में घुसा पानी

जागरण संवाददाता, गोपालगंज: नेपाल के तराई इलाके में भारी बारिश के बाद वाल्मीकि नगर बराज से पानी छोड़ दिया गया है। इस कारण बुधवार को गंडक का पानी दियारा इलाके में गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बसे गांवों में फैल गया। तेजी से बढ़ते नदी के जलस्तर के कारण सदर प्रखंड के अलावा मांझा, बरौली, सिधवलिया व बैकुंठपुर प्रखंड के 30 गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है। लगातार बढ़ते नदी के जलस्तर को देखते हुए निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का निर्देश जारी किया गया है।

बुधवार को जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार तथा एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल ने दियारा इलाके की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित इलाके के अंचल पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया। साथ ही निचले इलाके के लोगों के आवागमन के लिए नाव तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश के बाद निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए माइक से प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार नेपाल के तराई इलाके में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके साथ ही वाल्मिकी नगर बराज से गंडक नदी में पानी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पानी तेजी से फैलने लगा है। लगातार बढ़ते नदी के जलस्तर के कारण प्रभावित इलाके के लोग सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए पलायन करने लगे हैं। प्रशासनिक स्तर पर जिले के छह प्रखंडों की स्थिति पर कम्यूनिकेशन प्लान के माध्यम से नजर रखी जा रही है। इसके लिए सभी छह प्रखंड के कर्मी से लेकर अधिकारियों को एक ग्रुप से जोड़ा गया है। ताकि कहीं भी तटबंध में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद त्वरित गति से कार्रवाई हो सके।

नदी का जलस्तर बढ़ते देख सदर अंचल के सीओ विजय कुमार सिंह ने दियारा इलाके में जाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील किया। दियारा इलाके में माइक से भी प्रचार प्रसार कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए अपील की जा रही है। लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने का निर्देश जारी किया है। नदी के जलग्रहण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है। ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में किसी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हो। वहीं मांझा प्रखंड के गौसिया, पुरैना, भैसही में तटबंधों का मांझा सीओ शाहिद अख्तर ने निरीक्षण कर गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निचले इलाके के ग्रामीणों को ऊंचे स्थान पर जाने का निर्देश दिया। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद सदर प्रखंड के जगीरीटोला गांव के 14 टोला के अलावा कठघरवां, खैरटिया रामनगर, मंझरियां, मलाही टोला, मकसूदपुर, खाप मकसूदपुर तथा जगीरी टोला, मांझा प्रखंड के निमुईयां, बैकुंठपुर प्रखंड के गम्हारी पंचायत के तीन गांवों के अलावा फैजुल्लाहपुर पंचायत के दो गांव तथा बरौली प्रखंड की सलेमपुर पंचायत के तीन गांवों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। जिले के करीब दो दर्जन गांवों का सड़क संपर्क भी नदी का पानी बढ़ने के कारण भंग हो गया है। ------------------

एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में घुसा पानी

गोपालगंज : गंडक नदी का पानी बुधवार को दियारा इलाके के एक दर्जन विद्यालयों में प्रवेश कर गया। इन विद्यालयों में सदर प्रखंड के सात विद्यालयों के अलावा कुचायकोट प्रखंड के दो, बैकुंठपुर प्रखंड के दो, मांझा प्रखंड के दो, बरौली के दो विद्यालय शामिल हैं। बुधवार की सुबह सदर प्रखंड के खैरटिया रामनगर हाई स्कूल में दो फिट तक पानी बहने लगा। सदर प्रखंड के खाप मकसूदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मलाही टोला, प्राथमिक विद्यालय जगीरी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठघरवां तथा प्राथमिक विद्यालय मंझरियां में भी बाढ़ का पानी भर गया है। ---------------------

रामनगर सड़क पर बह रहा नदी का पानी

गोपालगंज : गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ने से सदर प्रखंड के रामनगर में बुधवार की सुबह नदी का पानी सड़क को ओवरफ्लो होने लगा। दिन के 12 बजे इस सड़क के ऊपर तीन फीट तक पानी बहने लगा। जिसके कारण इस इलाके के करीब दस गांवों का सड़क संपर्क जिला व प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया। ------------------------

निमुईयां में नदी की धारा में बह गया सड़क का हिस्सा

गोपालगंज : नदी की तेज धारा के कारण बुधवार की दोपहर मांझा प्रखंड के निमुईयां गांव में सड़क का एक बड़ा हिस्सा पानी में बह गया। जिसके कारण इस गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया। पानी की तेज धारा गांव के 100 मीटर में सड़क पर बह रही है। जिसके कारण निमुईयां गांव को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो गया है। -------------------

डीएम व एसपी सहित कई अधिकारियों ने लिया तटबंध का जायजा

- निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश

- रेनकट तेजी से भरने का निर्देश, उपलब्ध कराए गए नाव

chat bot
आपका साथी