पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद

गोपालगंज सूबे के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद के 23 वीं पुण्यतिथि के मौके पर शहर के हजिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:42 PM (IST)
पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद
पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद

गोपालगंज : सूबे के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद के 23 वीं पुण्यतिथि के मौके पर शहर के हजियापुर वार्ड संख्या 10 में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वैश्य समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की। पुण्यतिथि कार्यक्रम का संबोधित करते हुए भाजपा नेता जयहिद प्रसाद ने कहा कि सूबे के गरीब व कमजोर लोगों की आवाज बनकर सदन में बोलने वाले सूबे के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पूर्व मंत्री किसी जाति व समाज के नेता नहीं थे, बल्कि वे समाज के हर तबके के लोगों को एकसाथ लेकर चलने का कार्य करते थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री के चित्र पर वैश्य समाज के रवि रंजन प्रसाद, प्रिस कलवार, पियूष कुमार, भीम शंकर प्रसाद, जिमी गुप्ता, प्रिस कुमार, शिवम कुमार सहित कई लोगों ने माल्यार्पण किया।

धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

जासं, गोपालगंज : शहर के राजवाही कॉलोनी में रविवार को मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप की 481 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हम के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप से जीवनी से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर हम के प्रधान महासचिव रितेश कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विपिन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रामबली शुक्ल, भूपेंद्र नारायण सिंह, किशन कुमार, भीम शंकर प्रसाद, कृष्ण कुमार कुशवाहा, अनुराग सिंह, शिवम सिंह, श्रीकांत सिंह, ओमप्रकाश नारायण सिंह, टुनटुन सिंह, लालबाबु, हसन इमाम, मुन्नी श्रीवास्तव, विक्रमा राम, नंद जी प्रसाद, दिनेश राय शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी