घर से बुलाकर किसान की हत्या, झरही नदी किनारे फेंका शव

कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव में कुछ लोगों ने घर से बुलाकर किसान की हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:59 PM (IST)
घर से बुलाकर किसान की हत्या, झरही नदी किनारे फेंका शव
घर से बुलाकर किसान की हत्या, झरही नदी किनारे फेंका शव

संवाद सूत्र, कुचायकोट(गोपालगंज): कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव में कुछ लोगों ने घर से बुलाकर महंत यादव के 45 वर्षीय किसान पुत्र शिवशंकर यादव की ईंट-पत्थर से वारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद किसान के शव को गांव के समीप झरही नदी के किनारे फेंक दिया गया। शनिवार की सुबह नदी के किनारे से शव मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। शिवशंकर की पत्नी का बयान दर्ज कर पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि रामगढ़वा गांव निवासी महंत यादव के पुत्र 45 वर्षीय शिवशंकर यादव खेतीबाड़ी व मेहनत मजदूरी करते थे। शिवशंकर यादव का अपने ही गांव के निवासी श्यामजी महतो से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम कुछ लोग किसान को उनके घर से बुलाकर अपने साथ लेकर चले गए। घर बुलाकर ले जाने के बाद किसान शिवशंकर यादव के सीने पर ईंट पत्थर से वार कर उनकी हत्या कर शव को गांव के समीप झरही नदी के किनारे फेंक दिया। देर शाम तक किसान के घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पूरी रात खोजबीन करने के बाद भी किसान का कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच शनिवार की सुबह गांव के समीप झरही नदी की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने किसान शिवशंकर यादव का शव नदी के किनारे पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटनास्थल के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसान के सीने पर गहरे चोट के निशान थे। घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी संगीता देवी ने पुलिस को बताया है कि उनके पति शिवशंकर यादव का उनके ही गांव के निवासी श्यामजी महतो से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद श्यामजी महतो उनके पति को बुलाकर घर से ले गया था। मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने श्यामजी महतो को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी बताया कि मृतक के घर के लोगों ने घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। मृतक की पत्नी का बयान के आधार पर एक आरोपित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। -----------------

- कुचायकोट के रामगढ़वा गांव में वारदात को दिया गया अंजाम

- 01आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

----------------

chat bot
आपका साथी