45 प्लस के लिए गोपालगंज जिले में पहुंचा वैक्सीन का आठ हजार डोज

जिले में 45 प्लस के लोगों के लिए वैक्सीन की किल्लत दूर हो गई है। पिछले दस दिन से इस उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन का काम बाधित चल रहा था। इसी बीच 45 प्लस उम्र के लोगों के लिए जिले में आठ हजार वैक्सीन को डोज पहुंच गया। जिससे बुधवार को 45 प्लस के लोगों को वैक्सीने लगाने का काम फिर से शुरू हो गया है। वैक्सीन आने के बाद वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों की भीड़ दिखी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 09:28 PM (IST)
45 प्लस के लिए गोपालगंज जिले में पहुंचा वैक्सीन का आठ हजार डोज
45 प्लस के लिए गोपालगंज जिले में पहुंचा वैक्सीन का आठ हजार डोज

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : जिले में 45 प्लस के लोगों के लिए वैक्सीन की किल्लत दूर हो गई है। पिछले दस दिन से इस उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन का काम बाधित चल रहा था। इसी बीच 45 प्लस उम्र के लोगों के लिए जिले में आठ हजार वैक्सीन को डोज पहुंच गया। जिससे बुधवार को 45 प्लस के लोगों को वैक्सीने लगाने का काम फिर से शुरू हो गया है। वैक्सीन आने के बाद वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों की भीड़ दिखी। हालांकि 18 साल से 44 साल उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन का स्टॉक कम हो जाने से इन उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की गति धीमी पड़ गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सरकार के पास डिमांड भेज दिया है। डीआइओ डॉ. शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि 45 प्लस के उम्र के लोगों के लिए आठ हजार डोज वैक्सीन जिले में पहुंच जाने के बाद वैक्सीन को सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया गया है। बुधवार को सभी केंद्रों पर इस उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। 45 प्लस के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत नहीं है। वैक्सीनेशन केंद्रों पर अपना आधार कार्ड दिखाकर इस उम्र के लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन का स्टॉक समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है। वैक्सीन केंद्र पर ऑनलाइन बुकिग के माध्यम से लगभग सभी वैक्सीन का डोज बुक हो चुका है। 18 प्लस के लोगों के लिए वैक्सीन की डिमांड की गई है।

chat bot
आपका साथी