कटेया के डा. प्रवीण रमण ने रोशन किया जिले का नाम

संवाद सूत्र कटेया(गोपालगंज) कटेया प्रखंड के निवासी डा. प्रवीण रमण मिश्र ने डाक्टर आफ मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 11:19 PM (IST)
कटेया के डा. प्रवीण रमण ने रोशन किया जिले का नाम
कटेया के डा. प्रवीण रमण ने रोशन किया जिले का नाम

संवाद सूत्र, कटेया(गोपालगंज) : कटेया प्रखंड के निवासी डा. प्रवीण रमण मिश्र ने डाक्टर आफ मेडिसीन में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया है। इन्हें स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च शारदा विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान मिलने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है।

कटेया प्रखंड के पानन महुअवा निवासी सेवानिवृत्त प्राचार्य रामनरेश मिश्र व शिक्षिका स्वर्गीय उर्मिला मिश्रा के पुत्र प्रवीण रमण मिश्र बचपन से ही मेधावी रहे हैं । इन्होंने नवोदय विद्यालय गोपालगंज से हाई स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद लखनऊ के एक प्रतिष्ठित कालेज इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया। नीट की परीक्षा पास कर सत्र 2003- 2008 में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त किया । इसके बाद उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवा देने के साथ ही इन्होंने वर्ष 2018 में नीट पीजी की परीक्षा पास किया। स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च शारदा विश्वविद्यालय में डाक्टर आफ मेडिसिन में दाखिला लेकर सत्र 2018-2021 में विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर कटेया प्रखंड सहित पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया। इस उपलब्धि पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार , कानून एवं न्याय राज्य मंत्री डा. एसपी सिंह बघेल, प्रोफेसर डाक्टर यूनुस, पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त इसरो के पूर्व चेयरमैन डाक्टर कस्तूरीरंगन की उपस्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन ने डा. प्रवीण रमण मिश्र को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इनकी इस उपलब्धि पर जितेंद्र द्विवेदी , लोकायन मंच के संयोजक कौशल किशोर मिश्र, भाजपा नेता योगेंद्र तिवारी , विश्वरंजन स्वरूप पाठक ,बब्लू बरनवाल, श्रीप्रकाश मिश्र सहित तमाम लोगों ने इन्हें बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी