पूरी ईमानदारी से चिकित्सक करें अपने कर्तव्य का निर्वहन : डीएम

जागरण संवाददाता गोपालगंज कलेक्टेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:44 PM (IST)
पूरी ईमानदारी से चिकित्सक करें अपने कर्तव्य का निर्वहन : डीएम
पूरी ईमानदारी से चिकित्सक करें अपने कर्तव्य का निर्वहन : डीएम

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कलेक्टेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक में विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को कई बिदुओं पर दिशानिर्देश जारी किया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।

बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि सभी चिकित्सक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निवर्हन करें। ओपीडी में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास करें। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आमजनों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके साथ प्रसव के बाद दी जाने वाली सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि हर मरीज को एंबुलेंस की सुविधा मिल सके, इसका ख्याल रखें। कोविड टीकाकरण के साथ-साथ नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को भी हर हाल में शत-प्रतिशत हासिल करना है। आरआइ दिवस पर नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें। नियमित टीकाकरण से बच्चों में कई तरह के गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, ओपीडी समेत सभी बिदुओं पर बेहतर रूप से कार्य कर रैंकिग में सुधार लाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करना है। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण के साथ हीं प्रसव पूर्व जांच करना सुनिश्चित करें। इसके साथ हीं प्रसव पूर्व जांच कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं को कोविड का टीका लगायें और इसके प्रति जागरूक भी करें।

chat bot
आपका साथी