बैठक में छाया रहा बच्चों को एमडीएम खिलाने का मामला

शहर के जिला परिषद के सभागार भवन में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:21 PM (IST)
बैठक में छाया रहा बच्चों को एमडीएम खिलाने का मामला
बैठक में छाया रहा बच्चों को एमडीएम खिलाने का मामला

गोपालगंज। शहर के जिला परिषद के सभागार भवन में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ सरकारी सिस्टम में गड़बड़ियों को सुधारने को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान मांझा प्रखंड के प्रमुख देवलाल साह ने कहा कि मांझा प्रखंड के निमुईया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों को सड़क के किनारे बैठाकर एमडीएम खिलाया जाता है। ऐसे में अगर कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। प्रमुख के सवाल पर डीडीसी दयानंद मिश्र ने कहा कि इस तरह के मामले जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को तुरंत देनी चाहिए। अगर यह मामला सही है तो तो विद्यालय के शिक्षक तथा रसोइया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जिला परिषद के अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय तथा उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि उनके प्रखंड में सरकारी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने का कार्य किया जा रहा है कि नहीं इस पर ध्यान दें। अगर कोई गड़बड़ी होती है तो तुरंत इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दें। बैठक में सिविल सर्जन डॉ.एके चौधरी, जिप सदस्य बेबी देवी, संगीता ¨सह सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी