दीदी की रसोई बनकर तैयार, नौ अगस्त से मिलेगा भोजन

गोपालगंज। सदर अस्पताल परिसर में दीदी की रसोई बनकर तैयार हो गई है। नौ अगस्त से दीदी की र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:57 PM (IST)
दीदी की रसोई बनकर तैयार, नौ अगस्त से मिलेगा भोजन
दीदी की रसोई बनकर तैयार, नौ अगस्त से मिलेगा भोजन

गोपालगंज। सदर अस्पताल परिसर में दीदी की रसोई बनकर तैयार हो गई है। नौ अगस्त से दीदी की रसोई में लोगों को भोजन मिलने लगेगा। जीविका समूह से संचालित होने वाली दीदी की रसोई में एक साथ 20 लोग बैठकर नाश्ता व भोजन कर सकेंगे। दीदी की रसोई से सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को मुफ्त में भोजन व नाश्ता दिया जाएगा। वहीं अन्य लोग दीदी की रसोई में बैठकर सस्ते दर पर लजीज नाश्ता व भोजन का स्वाद ले सकेंगे।

सरकार सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निशुल्क नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराती है, लेकिन सरकार को अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर नाश्ता व भोजन नहीं देने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जीविका समूह के माध्यम से मरीजों को नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराने के लिए दीदी की रसोई खोलने की पहल की। इस पहल के तहत सदर अस्पताल परिसर में एक्सरे कक्ष के बगल में स्थित भवन में दीदी की रसोई बनाने का कार्य शुरू किया। अब दीदी की रसोई बनकर तैयार हो गई है। डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि दीदी की रसाई में एक साथ 20 लोगों को बैठकर नाश्ता व भोजन करने की व्यवस्था की गई है। दीदी की रसोई से अस्पताल में भर्ती मरीजों को निशुल्क नाश्ता व भोजन दिया जाएगा। वहीं मरीज के स्वजनों के साथ ही अन्य लोग भी दीदी की रसोई में नाश्ता व भोजन कर सकेंगे। यहां नाश्ता व भोजन होटलों से काफी कम कीमत पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीदी की रसोई का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसी दिन से दीदी की रसोई से भोजन मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि दीदी की रसोई का संचालन जीविका समूह की महिलाएं करेंगी।

chat bot
आपका साथी