वर्चुअल सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने सुनी गोपालगंज के व्यवसायियों की समस्या

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन व सीएआइटी से प्रायोजित वेबिनार में सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने सूबे के व्यापारियों के साथ जिले के व्यवसायियों से सीधे संवाद किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों की समस्याओं को सुन कर समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:37 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:37 PM (IST)
वर्चुअल सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने सुनी गोपालगंज के व्यवसायियों की समस्या
वर्चुअल सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने सुनी गोपालगंज के व्यवसायियों की समस्या

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन व सीएआइटी से प्रायोजित वेबिनार में सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने सूबे के व्यापारियों के साथ जिले के व्यवसायियों से सीधे संवाद किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों की समस्याओं को सुन कर समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया। इस वर्चुअल सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री के साथ संवाद करते हुए ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सीनियर उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद ने बिहार में लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री व वितरण को लेकर कई निजी कंपनियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से गैर जरूरी उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री व वितरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की मांग किया। उन्होंने कहा कि बिहार में लॉकडाउन लगा हुआ है। कई ऐसे राज्य हैं, जहां लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी वस्तुओं की सप्लाई पूरी तरह से बंद है। उपमुख्यमंत्री के साथ सीधे संवाद के दौरान जिले से मोबाइल संगठन के पदाधिकारियों ने भी गैर जरूरी वस्तुओं की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से डिलीवरी पर रोक लगाने का आग्रह किया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत केडिया ने उप मुख्यमंत्री को टेक्नोलॉजी में मोबाइल व्यापारियों की अहम भूमिका के बारे में अवगत कराते हुए लॉकडाउन एक्सटेंशन में व्यापारियों की भूमिका के बारे में जानकारी दिया। वर्चुअल सम्मेलन में व्यवसायियों का कोविड वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार किया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की गई। व्यवसायियों के साथ संवाद करते हुए उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों का मुद्दा एक गंभीर विषय है और इस पर आपदा प्रबंधन टीम को व्यक्तिगत तौर पर संज्ञान लेने को कहेंगे। वर्चुअल सम्मेलन में प्रदेश के सभी जोनल पदाधिकारी के साथ ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित केडिया, मनीष केडिया, नीरज देवा, पंकज बरनवाल, विशाल कुमार, विकास कुमार सहित काफी संख्या में व्यवसायी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी