इलाज के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती कैदी की मौत, हंगामा

गोपालगंज चनावे जेल में बंद मारपीट मामले में गिरफ्तार एक कैदी को तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 10:45 PM (IST)
इलाज के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती कैदी की मौत, हंगामा
इलाज के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती कैदी की मौत, हंगामा

गोपालगंज : चनावे जेल में बंद मारपीट मामले में गिरफ्तार एक कैदी को तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की रात कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी की मौत की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे स्वजनों ने हंगामा किया। स्वजनों ने कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। स्वजन घायल होने के बाद भी आरोपित कैदी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आरोप लगा रहे थे। बाद में पुलिस के समझाने पर स्वजन शांत हो गए।

बताया जाता है कि तीन जून को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवां बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान हुए विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान हुई मारपीट में दस लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में कराया गया। इनमें पांच लोगों की स्थिति चिताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। इस बीच इस घटना को लेकर दोनों पक्ष के आवेदन पर पुलिस ने 21 लोगों कें खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर एक पक्ष के सेराजुल साईं, ईशु साईं, नूर मोहम्मद, जाकिर साईं, मुसरफ अली उर्फ काला मुंडा तथा दूसरे पक्ष के सुरेश साह व सूरज साह को गिरफ्तार कर चनावे मंडलकारा भेज दिया था। इसी बीच आरोपित सेराजुल साईं की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने इन्हें सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रात में सेराजुल साईं की मौत हो गई। कैदी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में हंगामा करते हुए कैदी के शव को पोस्टमार्टम कराने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि घायल होने के बाद भी पुलिस ने सेराजुल साईं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर स्वजन शांत हो गए। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जेल प्रशासन ने कैदी का शव स्वजनों को सौंप दिया। कैदी का शव दिघवां गांव लाए जाने के बाद उसे दफनाने वाला कोई नहीं था। ग्रामीण कैदी के शव को दफनाने के लिए गिरफ्तार किए गए स्वजनों को जेल से रिहा करने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, सिधवलिया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जब्बारुद्दीन कैदी के शव को दफनाने के लिए स्वजनों से बात कर दोपहर एक बजे तक मशक्कत करते रहे। इसके बाद सगे संबंधियों के उपस्थिति में करीब डेढ़ बजे कब्रिस्तान में ले जाकर कैदी के शव को दफनाया गया।

chat bot
आपका साथी