मतगणना केंद्र पर दिखी कड़ी चौकसी, सतर्क दिखे जवान

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के आसपास सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 07:21 PM (IST)
मतगणना केंद्र पर दिखी कड़ी चौकसी, सतर्क दिखे जवान
मतगणना केंद्र पर दिखी कड़ी चौकसी, सतर्क दिखे जवान

गोपालगंज। लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के आसपास सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहा। प्रशासनिक स्तर पर इस दौरान सुबह पांच बजे से ही सतर्कता दिखी। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर सुरक्षा बलों ने सतर्क निगाहें रखी। इस दौरान बगैर प्रवेश पत्र के गणना केंद्र के आसपास किसी को पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई।

गुरुवार को 17 गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में मतगणना को लेकर सुबह पांच बजे से ही सतर्कता बरती गई। गणना केंद्र तथा आसपास के इलाकों में बनाए गए ड्राप गेट पर जवान पूरी तरह से चौकस नजर आए। गोपलगंज-मीरगंज मुख्य पथ के किनारे मतगणना केंद्र बनाए जाने के कारण इस मुख्य पथ पर यातायात को दूसरे मार्ग से डायवर्ट किया गया। गणना केंद्र तथा इसके समीप लोगों की भीड़ जमा होने से रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किये गये थे। सुबह पांच बजे मतगणना कार्य में लगाए गए कर्मियों के गणना केंद्र पर पहुंचने के बाद प्रत्येक कर्मी के पहचान पत्र की गेट पर ही जांच की गई। जांच के बाद गणना कर्मियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं को भी जांच के बाद ही दूसरे गेट से प्रवेश दिया गया। सुबह आठ बजे मतगणना प्रारंभ होने के बाद केंद्र के आसपास के इलाके में चौकसी और बढ़ा दी गई। इस दौरान किसी भी प्रत्याशी अथवा दल के समर्थक को केंद्र के आसपास आने की अनुमति नहीं दी गई। वाहनों के प्रवेश पर भी रही रोक

गुरुवार को मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व से ही वाहनों को मतगणना केंद्र के आसपास आने पर रोक लगा दी गई। गणना कार्य में लगे कर्मियों के अलावा अन्य सभी लोगों के वाहनों को गणना केंद्र से करीब सौ मीटर की दूरी पर बनाए गए वाहन पड़ाव पर ही वाहन खड़ी करने की अनुमति दी गई। मतगणना केंद्र के आसपास वाहनों के नहीं पहुंचने के कारण केंद्र के आसपास भीड़ पर प्रशासन ने नियंत्रण पा लिया। सुनसान दिखा थावे-गोपालगंज पथ

मतगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर वाहनों के आने-जाने पर रोक के कारण प्रत्येक दिन भीड़-भाड़ वाला गोपालगंज-थावे मुख्य पथ गुरुवार को सुनसान दिखा। इस पथ पर वाहनों की आवाजाही पर रोक के लिए कई स्थानों पर ड्राप गेट बनाये गये थे। ऐसे में वाहनों के नहीं आने-जाने के कारण जिला मुख्यालय से थावे आने-जाने वाले लोगों को परेशानियां भी हुई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी