गोपालगंज में कार्य का बहिष्कार कर होम आइसोलेशन में गए संविदा स्वास्थ्य कर्मी

मांगें पूरी होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का किया ऐलान संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार से अस्पतालों की व्यवस्था चरमराई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:19 PM (IST)
गोपालगंज में कार्य का बहिष्कार कर होम आइसोलेशन में गए संविदा स्वास्थ्य कर्मी
गोपालगंज में कार्य का बहिष्कार कर होम आइसोलेशन में गए संविदा स्वास्थ्य कर्मी

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्य का बहिष्कार करते हुए होम आइसोलेशन में चले गए। जिससे सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई। डाटा इंट्री सहित कार्यालय संबंधित कार्यों पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार का सबसे अधिक असर पड़ा है। संविदा कर्मियों के कार्य बहिष्कार को देखते हुए कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी स्वास्थ्य महकमा की चिता बढ़ गई है। इस बीच संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगे पूरी होने तक कार्य का बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया।

अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर पिछले दो दिन से काला फीता लगाकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी काम कर रहे थे। मंगलवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए मांगे पूरी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार करते हुए होम आइसोलेशन में जाने की जानकारी दिया। बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्य का बहिष्कार करते हुए होम आइसोलेशन में चले गए। जिससे सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई। डाटा इंट्री सहित कार्यालय संबंधित कार्य ठप हो गया है। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष धीरज कुमार, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर सरकार से लगातार वार्ता कर रहे थे। लेकिन सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। जिसे देखते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मी बुधवार को कार्य का बहिष्कार कर होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को भी अन्य कर्मियों की तरह पेंशन का लाभ देने, अन्य कर्मियों की तरह बीमा का लाभ देने, आश्रितों को नौकरी देने सहित आठ मांगें जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी