आगंतुकों के लिए भी घर में प्रवेश के पूर्व मास्क अनिवार्य

जागरण संवाददाता गोपालगंज जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। कोविड-19 से बचाव व संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:03 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
आगंतुकों के लिए भी घर में प्रवेश के पूर्व मास्क अनिवार्य
आगंतुकों के लिए भी घर में प्रवेश के पूर्व मास्क अनिवार्य

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। कोविड-19 से बचाव व संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि परिवार कल्याण मंत्रालय ने नया पोस्टर जारी कर नए स्लोगन से लोगों को जागरूक कर रहा है। मास्क की अनिवार्यता इस काल में सबसे जरूरी है। ऐसे में आने वाले आगंतुक के भी घर में प्रवेश के पूर्व यह बात सुनिश्चित करें कि आगंतुक ने मास्क पहन रखा है अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि अक्सर छुए जाने वाली सतहों को छूने के बाद हमेशा अपने हाथों को धोएं अपने मुंह नाक और आंखों को छूने से बचें। इलेक्ट्रिक उपकरण, मोबाइल, दरवाजे का हैंडल, कीबोर्ड, टेलीफोन, सीढियां एवं लिफ्ट का बटन जैसे अन्य उपकरणों को छूने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से सफाई कर ले ताकि संक्रमण का प्रसार ना हो सके। इन सतहों पर संक्रमण होने का खतरा रहता है। जागरूक रहना हर खतरे से बचने का सबसे प्राथमिक तरीका है। अगर आप किसी खतरे को लेकर जागरूक हैं तो न तो आप बेचैन होंगे और न ही कोई आपको भयभीत कर सकता है। अगर खतरा आ भी गया तो आप उसका बेहतर इलाज कर सकते है। यदि आपके आस-पास किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं तो फौरन न•ादीकी अस्पताल को संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी