जिले में चमकी बुखार ने दी दस्तक, दो वर्षीय बच्चा आया चपेट में

गोपालगंज कोरोना महामारी से अभी लोग पूरी तरह उभरे भी नहीं थे कि जिले में चमकी बुखार ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 10:12 PM (IST)
जिले में चमकी बुखार ने दी दस्तक, दो वर्षीय बच्चा आया चपेट में
जिले में चमकी बुखार ने दी दस्तक, दो वर्षीय बच्चा आया चपेट में

गोपालगंज : कोरोना महामारी से अभी लोग पूरी तरह उभरे भी नहीं थे कि जिले में चमकी बुखार ने दस्तक दे दिया है। शुक्रवार को चमकी बुखार ने एक दो वर्षीय बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। चमकी बुखार से पीड़ित बच्चे को सदर अस्पताल के पिकू वार्ड में भर्ती कर सिविल सर्जन डा. योगेंद्र महतो की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। चमकी बुखार के जिले में दस्तक देने को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सीएस ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को चमकी बुखार को लेकर अलर्ट कर दिया है।

बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव निवासी मोतीलाल साह का पुत्र दो वर्षीय गोपाल कुमार को शुक्रवार की सुबह अचानक तेज बुखार हो गया। तेज बुखार के कारण बच्चे की हालत खराब होते देख मोतीलाल साह उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर पहुंचे। जहां बच्चे की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर गोपाल कुमार को पिकू वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों ने उसकी स्वास्थ्य की जांच शुरू किया। जांच में बच्चा चमकी बुखार से पीड़ित मिला। बच्चे को चमकी बुखार से पीड़ित देख चिकित्सकों ने इसकी सूचना सिविल सर्जन डा.योगेंद्र महतो को दिया। सूचना मिलने पर पिकू वार्ड पहुंचे सीएस ने अपनी देखरेख में बच्चे का इलाज शुरू किया। सिविल सर्जन डा. योगेंद्र महतो ने बताया कि जिले में चमकी बुखार का यह पहला मरीज मिला है। इससे पहले बीते कुछ दिनों के अंदर कोई चमकी बुखार का मरीज नहीं मिला था। चमकी बुखार से पीडज्ञ़ति बच्चे का पिकू वार्ड में बेहतर इलाज किया जा रहा है। उसकी स्थिति पर चिकित्सक लगातार नजर रख रहे हैं। अगर बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे पटना भेजा जाएगा। सीएस ने बताया कि जिले में चमकी बुखार के दस्तक देने को देखते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में चमकी बुखार को लेकर विशेष नजर रखने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी