बर्दाश्त नहीं की जाएगी मिशन इन्द्रधनुष में लापरवाही

गोपालगंज दो दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष टीकाकारण कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही जिला प्रशासन बर्दास्त नहीं करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:14 AM (IST)
बर्दाश्त नहीं की जाएगी मिशन इन्द्रधनुष में लापरवाही
बर्दाश्त नहीं की जाएगी मिशन इन्द्रधनुष में लापरवाही

गोपालगंज : दो दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष टीकाकारण कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही जिला प्रशासन बर्दास्त नहीं करेगा। मिशन के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दो दिसंबर से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की तैयारी में जुटे सभी कर्मी इस बात की तरफ ध्यान रखें कि चार चक्र में चलने वाले इस टीकाकरण कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में इस अभियान को लेकर की गई तैयारियों की जिलाधिकारी ने विस्तार से समीक्षा भी किया। इस दौरान इस मिशन को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए डीएम ने कई निर्देश भी दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. नं किशोर सिंह, एसीएमओ पीसी प्रभात, एसएमसीयू रूबी कुमारी सहित कई चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी