छपरा-थावे-गोरखपुर रेलखंड के सात स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव निरस्त

कोरोना संक्रमण के कारण परिचालन में आ रही थीं कठिनाइयां तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन भी दो दिन के लिए निरस्त।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:40 PM (IST)
छपरा-थावे-गोरखपुर रेलखंड के सात स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव निरस्त
छपरा-थावे-गोरखपुर रेलखंड के सात स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव निरस्त

संवाद सूत्र, थावे(गोपालगंज) : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण परिचालन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने छपरा-थावे-गोरखपुर रेलखंड के सात रेलवे स्टेशनों पर इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया है। इससे इन रेलवे स्टेशनों पर अगले आदेश तक ट्रेनें नहीं रुकेंगी। इसके साथ ही रेल प्रशासन ने जिले के थावे तथा फुलवरिया रेल खंड पर तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दो दिन तक के लिए निरस्त कर दिया है।

बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। इस कारण ट्रेनों में सफर करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। रेल कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बढ़ते मामले के कारण ट्रेनों के हर स्टेशनों पर ठहराव पर परिचालन में भी रेल प्रशासन को कठिनाइयां से जूझना पड़ रहा है। यह देखते हुए पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने छपरा-थावे-गोरखपर रेलखंड के सात रेलवे स्टेशन खैरा, मढ़ौरा, राजापट्टी, मांझागढ़, जलालपुर, कठकुईयां तथा बड़हरागंज स्टेशन पर अगले आदेश तक सभी ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने थावे तथा फुलवरिया रेल खंड पर तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 12 मई तक बंद कर दिया। जिन ट्रेनों का परिचालन दो दिन के लिए बंद किया गया है, उनमें गाड़ी संख्या 05122 छपरा कचहरी-थावे, गाड़ी संख्या 05121 थावे-मसरख, गाड़ी संख्या 05124 मसरख-थावे, गाड़ी संख्या 05123 थावे - छपरा कचहरी, गाड़ी संख्या 05241 सोनपुर-फुलवरिया और गाड़ी संख्या 05242 फुलवरिया- सोनपुर शामिल हैं। ये ट्रेनें 11 तथा 12 मई को निरस्त रहेंगी।

chat bot
आपका साथी