वैक्सीनेशन महाअभियान में 300 जगहों पर लगा कैंप

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:14 PM (IST)
वैक्सीनेशन महाअभियान में 300 जगहों पर लगा कैंप
वैक्सीनेशन महाअभियान में 300 जगहों पर लगा कैंप

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया। इस महाअभियान में जिले के सभी 14 प्रखंडों में तीन सौ से अधिक जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया है। इन कैंपों में पहुंचे लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। सदर प्रखंड के जादोपुर, कररिया, सदर पीएचसी, किसान भवन समेत सभी पंचायतों में लगे कैंप में सोमवार की सुबह से ही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचने लगे। वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीण इलाकों के लोगों में काफी जागरुकता देखने को मिली। कोई वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए कैंप में पहुंचे तो किसी ने कैंपों में जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। उत्साह देखने को मिला।। इस वैक्सीनेशन महाअभियान में एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया था। दोपहर 11 बजे तक कैंपों में वैक्सीन लगाने की रफ्तार बेहतर रही, लेकिन इसी बील 11.30 बजे बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण वैक्सीनेशन की रफ्तार सुस्त पड़ गई। बारिश की वजह से कई लोग लौट गए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 12 लाख 16 हजार 410 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसमें तीन लाख 54 हजार 916 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। अब तब सबसे अधिक 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इस आयु वर्ग के नौ लाख 38 हजार 456 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। ---------

वैक्सीन लगवाने में पुरुषों से आगे निकली महिलाएं

गोपालगंज : कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है। वैक्सीन लेने के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी कैंप में पहुंच रही है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पुरुषों से अधिक महिलाएं वैक्सीन लगवाने के लिए कैंपों में पहुंची। आंकड़े बताते हैं कि जिले में अब तक सात लाख 83 हजार 566 पुरुष को वैक्सीन लगी है, जबकि सात लाख 87 हजार 413 महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई है। सिविल सर्जन डा. योगेंद्र महतो ने बताया कि महिलाओं में कोविड वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरुकता देखने को मिल रही है। कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी जरूरी है।

------

किस आयु वर्ग के कितने लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन

आयु वर्ग संख्या

18 से 44 वर्ष 938456

45 से 60 वर्ष 367209

60 से अधिक 265661

------------

जेंडरवार वैक्सीनेशन

जेंडर संख्या

महिला 787413

पुरुष 783566

थर्ड जेंडर 347

------------

फोटो फाइल : 18 जीपीएल 1

कैप्शन : कैंप में कोविड वैक्सीन लगातीं स्वास्थ्य कर्मी

- दोपहर में बारिश होने से सुस्त पड़ गई वैक्सीनेशन की रफ्तार

- जिले में 12 लाख 16 हजार 410 लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

chat bot
आपका साथी