गोपालगंज में 24 घंटे में सांस लेने की तकलीफ से थम गईं दस मरीजों की सांसें

सांस लेने की दिक्कत से अबतक 107 मरीजों की जा चुकी है जान 41 मरीजों का सदर अस्पताल में किया जा रहा इलाज।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:49 PM (IST)
गोपालगंज में 24 घंटे में सांस लेने की तकलीफ से थम गईं दस मरीजों की सांसें
गोपालगंज में 24 घंटे में सांस लेने की तकलीफ से थम गईं दस मरीजों की सांसें

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोगों में सांस लेने में दिक्कत की समस्या बढ़ती जा रही है। बुधवार की शाम से लेकर गुरुवार की दोपहर तक सांस लेने में हो रही दिक्कत से संबंधित 51 से अधिक मरीज सदर अस्पताल पहुंचे। इन मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कर ऑक्सीजन देकर इलाज शुरू किया गया। लेकिन ऑक्सीजन देने के बाद भी एक-एक कर 24 घंटे के अंदर दस मरीजों की सांसे थम गईं। इन दस मरीजों की मौत से अब तक सांस लेने में दिक्कत के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 107 तक पहुंच गई है।

बताया जाता है कि बुधवार की शाम से लेकर गुरुवार की दोपहर तक सांस लेने में दिक्कत व दम घुटने की समस्या से पीड़ित 51 से अधिक लोग सदर अस्पताल पहुंचे। जिन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। कोरोना जांच करने पर इन सबकी रिपोर्ट निगेटिव रही। लेकिन ऑक्सीजन देने के बाद भी एक के बाद एक दस मरीजों का ऑक्सीजन लेवल गिरता चला गया तथा उनकी सांसें थम गईं। हर दिन सांस लेने में तकलीफ के कारण मरीजों की हो रही मौत को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। इन दस मरीजों की मौत से अब तक सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित मरीजों की मरने की संख्या 107 तक पहुंच गई है। जिन मरीजों की सांसें थम गईं, उनमें नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी गणेश राम, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव निवासी नवल किशोर साह, नगर थाना क्षेत्र के रामपुर बगही गांव निवासी रामावती देवी, उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी चंद्रवती देवी, बरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी केशव यादव, थावे थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी गीता देवी, कटेया थाना क्षेत्र के कोईसा खुर्द गांव निवासी हीरा देवी, थावे थाना क्षेत्र के चिटू टोला गांव निवासी मुस्कान कुमारी, फुलवरिया थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव निवासी रमाकांत राम व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के करसघाट निवासी रामजी मांझी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी