महावीरी अखाड़ा में डीजे व आर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध

महावीरी अखाड़ा को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 04:45 PM (IST)
महावीरी अखाड़ा में डीजे व आर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध
महावीरी अखाड़ा में डीजे व आर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध

गोपालगंज। महावीरी अखाड़ा को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अखाड़ा के दौरान आर्केस्ट्रा व डीजे पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। मेले के दौरान कहीं भी आर्केस्ट्रा में नर्तकियों का नृत्य कराए जाने पर संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया।

शुक्रवार को थाना परिसर में आर्केस्ट्रा संचालक व डीजे संचालक के साथ बैठक में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि महावीरी अखाड़ा के जुलूस के दौरान अगर कहीं भी डीजे बजाने की सूचना मिली तो कार्रवाई तय है। उन्होंने पर्व के दौरान ऐसा गीत नहीं बजाने की अपील की जिससे किसी भी समुदाय या व्यक्ति को ठेस पहुंचे। अलावा इसके अश्लील गीत बजाने वालों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द बनाने मे सभी लोग सहयोग करें। उन्होंने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वे ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। बैठक में एएसआई रामकुमार रंजन, अच्छेलाल प्रसाद, हीरालाल राय, सोनू राय, केशरी नंद प्रसाद, परमेन्द्र साह और लालबाबु प्रसाद सहित डीजे और आर्केस्ट्रा संचालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी