अफवाहों की हवा निकालने को गांवों में चल रहा जागरूकता अभियान

गोपालगंज बात बैकुंठपुर प्रखंड के मठिया तथा सफियाबाद गांव से शुरू करते हैं। इस दोनों गांव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:18 PM (IST)
अफवाहों की हवा निकालने को गांवों में चल रहा जागरूकता अभियान
अफवाहों की हवा निकालने को गांवों में चल रहा जागरूकता अभियान

गोपालगंज : बात बैकुंठपुर प्रखंड के मठिया तथा सफियाबाद गांव से शुरू करते हैं। इस दोनों गांवों में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। लेकिन ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लगाने से इन्कार कर दिया। पूछने पर पहले तो ग्रामीण वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे हैं, इसके बारे में बात करने को तैयार नहीं हुए। समझाने पर अफवाहों के कारण कोविड वैक्सीन को लेकर फैली तरह तरह की भ्रांतियों को ग्रामीण बताने लगे। स्वास्थ्य टीम के शामिल कर्मियों तथा चिकित्सकों ने खुद वैक्सीन लगवाने की बात कह कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित होने का विश्वास ग्रामीणों को दिलाया। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। काफी समझाने पर ग्रामीणों के बीच फैली भ्रांतियां दूर हो गईं। ग्रामीण कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो गए। ये दोनों गांव को उदाहरण भर हैं कि कोविड वैक्सीन को लेकर गांवें में फैली अफवाह वैक्सीनेशन की राह को काफी कठिन बना दिया है। लेकिन अब गांवों में चलाए जा रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम के कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता अभियान का असर भी दिखने लगा है। स्वास्थ्य विभाग का गांवों में चलाया जा रहा जागरुकता अभियान कोविड वैक्सीन को लेकर फैलाई गई अफवाह की हवा निकाल रहा है। कोविड वैक्सीनेशन के प्रति ग्रामीण इलाकों के लोगों जागरुकता बढ़ने लगी है। गांवा में टीका एक्सप्रेस पहुंचने तथा कैंप लगाने पर ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जिससे वैक्सीनेशन की राह में आया रोड़ा अब हटने लगा है। ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन रफ्तार पकड़ने लगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल सिंह बताते हैं कि कोविड वैक्सीन को लेकर ग्रामीण इलाकों में काफी अफवाह फैलाई गई है। जिसके कारण ग्रामीण कोविड वैक्सीन लगावाने से हिचक रहे हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। इस अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस अभियान का अब असर दिखने लगा है। कुछ समय पहले तक गांवों में टीका एक्सप्रेस पहुंचने पर ग्रामीण वैक्सीन लगवाने से मना कर देते थे। अब ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिह्नित करने का भी प्रयास किया जा रहा है। पहचान होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी