राजापट्टी के समीप अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में महिला की मौत

गोपालगंज बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव के समीप महम्मदपुर-छपरा मुख्य पथ पर शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 11:44 PM (IST)
राजापट्टी के समीप अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में महिला की मौत
राजापट्टी के समीप अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में महिला की मौत

गोपालगंज : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव के समीप महम्मदपुर-छपरा मुख्य पथ पर शनिवार की रात करीब एक बजे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दंपती सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद जख्मी लोगों को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृत महिला के पति व उनके दो पुत्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सैरया उदयभान गांव निवासी सोना साह अपने पुत्र राहुल कुमार व राजा कुमार का आइटीआइ की परीक्षा दिलाने के लिए भोजपुर से अपनी कार में सवार होकर मोतिहारी के लिए जा रहे थे। इस बीच छपरा-महम्मदपुर मुख्य पथ पर राजापट्टी गांव के समीप कार के चालक को झपकी आ गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद चालक कार से निकल कर फरार हो गया। इस घटना के बाद कार में सवार सोना साह, उनकी पत्नी गुड़िया देवी, बेटे राहुल कुमार व राजा कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकल कर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गुड़िया देवी की मौत हो गई। वही सोना साह व उनके पुत्र राजा कुमार व राहुल कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। घायल सोना साह ने बताया कि बेटे राहुल व राजा की आइटीआइ की परीक्षा का केंद्र मोतिहारी होने के कारण वे कार में सवार होकर भोजपुर से मोतिहारी जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पोस्टमार्टम की प्रकिया पूर्ण होने के बाद स्वजन शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी