कैंप लगाकर पालतू कुत्तों को लगाया गया एंटी रैबीज इंजेक्शन

जागरण संवाददाता गोपालगंज विश्व रैबिज दिवस पर सोमवार को पशु सह मत्स्य संसाधन विभाग ने शहर के अंबेडकर भवन तथा हथुआ प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर पालतू कुत्तों को एंटी रैबिज का निशुल्क इंजेक्शन लगाया। इन शिविर में अपना अपना पालतू कुत्ता लेकर पहुंचे। इस दौरान सौ कुत्तों को एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:26 PM (IST)
कैंप लगाकर पालतू कुत्तों को लगाया गया एंटी रैबीज इंजेक्शन
कैंप लगाकर पालतू कुत्तों को लगाया गया एंटी रैबीज इंजेक्शन

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : विश्व रैबिज दिवस पर सोमवार को पशु सह मत्स्य संसाधन विभाग ने शहर के अंबेडकर भवन तथा हथुआ प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर पालतू कुत्तों को एंटी रैबिज का निशुल्क इंजेक्शन लगाया। इन शिविर में अपना अपना पालतू कुत्ता लेकर पहुंचे। इस दौरान सौ कुत्तों को एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाया गया। पशु चिकित्सक डॉ. रेयाज अली ने बताया कि रैबिज ज्यादा तौर पर कुत्तों में पाया जाता है। रैबिज की चपेट में आने से कुत्ता बीमार हो जाता है तथा उसके मुंह से झाग व लार निकलता है। रैबीज के कारण कुत्ते का मानिसक संतुल्न बिगड़ जाता है। लकवा आदि की समस्या होने लगती है, हमेशा पूंछ का गिरा रहता है। अगर रैबिज से पीड़ित कुत्ता किसी व्यक्ति को काट ले तो वे भी रैबिज की चपेट में आ जाते हैं। जिसे देखते हुए कुत्ता पालन वाले लोगों को अपने कुत्ता को एंटी रैबिज का इंजेक्शन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्व रैबिज दिवस पर शहर तथा हथुआ में कैंप लगाकर सौ कुत्तों को एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगाया गया।

chat bot
आपका साथी