रामपुर में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

फुलवरिया गोपालगंज। फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार से रामपुर जाने वाली सड़क की बदहाली से आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने रामपुर गांव के समीप सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। ग्रामीण सड़क का जीर्णाेद्धार करने की मांग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:08 PM (IST)
रामपुर में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
रामपुर में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

फुलवरिया, गोपालगंज। फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार से रामपुर जाने वाली सड़क की बदहाली से आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने रामपुर गांव के समीप सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। ग्रामीण सड़क का जीर्णाेद्धार करने की मांग कर रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों कहना था कि बथुआ बाजार से श्यामपुर तक जाने वाली मुख्य सड़क हो चुकी है। गड़्ढे से पटी इस सड़क पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि यह सड़क एक दशक पूर्व बनाई गई। लेकिन इसके बाद कभी सड़क की मरम्मत नहीं किया गया। अब यह सड़क चलने लायक नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि सड़क का जीर्णोद्धार करने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया। हर बार आश्वासन मिला। लेकिन की दशा ठीक करने की अब तक पहल नहीं किया गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीओ हेमंत कुमार झा, बीडीओ कृष्ण राम, थानाध्यक्ष मनोज कुमार व श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। इस दौरान सीओ ने सड़क की दशा ठीक कराने की पहल करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी