आभूषण दुकान में लूट के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

संवाद सूत्र विजयीपुर (गोपालगंज) विजयीपुर थाना क्षेत्र के कुटिया घाट में एक आभूषण दुकान मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:18 PM (IST)
आभूषण दुकान में लूट के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
आभूषण दुकान में लूट के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

संवाद सूत्र, विजयीपुर (गोपालगंज) : विजयीपुर थाना क्षेत्र के कुटिया घाट में एक आभूषण दुकान में घुस कर 20 लाख रुपये की लूट से लोगों में आक्रोशित व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने माले नेता जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में इस घटना के विरोध में मुसेहरी बाजार में सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। दो घंटे तक सड़क जाम किए जाने से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बाद में डीएसपी नरेश कुमार के समझाने पर लोग शांत हो गए।

इधर कुछ समय से विजयीपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने के मामले में सामने आ रहे हैं। इसी बीच गुरुवार की दोपहर कुटिया घाट में मन्नू वर्मा की आभूषण की दुकान में घुस कर अपराधियों ने 20 लाख रुपये कीमत के गहने लूट लिए। इस घटना से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने माले नेता जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में मुसेहरी बाजार में सड़क जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। लोगों का कहना था कि एक महीना पहले मुसहरी के राम लखन शाह की दुकान पर अपराधियों ने गोली चला कर दहशत फैलाई थी। उनसे 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आए दिन व्यवसासियों को फोन कर अपराधी उनसे रंगदारी मांग रहे हैं। आभूषण दुकान में हुई लूट यह बताती है कि अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है। लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नरेश कुमार ने लोगों को समझा कर शांत करा दिया।

chat bot
आपका साथी