फसल क्षति मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज। पिछले एक साल से फसल क्षति मुआवजा मिलने की राह देख रहे कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहिनिया पंचायत के किसानों का धैर्य जवाब दे गया । सोमवार को आक्रोशित किसानों ने पंचायत भवन पर पहुंचकर कृषि विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसान फसल बीमा की राशि देने की मांग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:29 AM (IST)
फसल क्षति मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन
फसल क्षति मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज। पिछले एक साल से फसल क्षति मुआवजा मिलने की राह देख रहे कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहिनिया पंचायत के किसानों का धैर्य जवाब दे गया । सोमवार को आक्रोशित किसानों ने पंचायत भवन पर पहुंचकर कृषि विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसान फसल बीमा की राशि देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि पिछले वर्ष खरीफ फसल के लिए पंचायत के 1055 किसानों ने फसल बीमा कराया था । मौसम की मार से हुई फसलों की क्षति का सत्यापन भी विभाग द्वारा कर लिया गया था । लेकिन बीमा का लाभ कुछ ही किसानों को मिल सका। ज्यादातर किसान फसल बीमा के लाभ से वंचित रह गए। बार-बार कृषि विभाग और प्रखंड कार्यालय द्वारा उन्हें फसल बीमा का लाभ दिए जाने का आश्वासन मिलता रहा। लेकिन अब तक फसल बीमा की राशि नहीं मिली। किसानों का कहना था कि इसके पूर्व भी सीसवा समेत अन्य पंचायतों में भेदभाव तरीका अपनाया गया और अधिकांश किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं दिया गया। अपनी समस्याओं को लेकर किसान विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय को भी ज्ञापन दे चुके है। जिसके बाद विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय ने सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की थी। लेकिन अब तक किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। किसानों ने कहा कि अगर उन्हें फसल क्षति मुआवजा राशि जल्दी नहीं मिली तो वे लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में चंदन तिवारी, उपेंद्र तिवारी , रामेश्वर शर्मा, अशोक तिवारी, लखन प्रसाद, सतीश तिवारी, संजय,बब्लू चौहान सहित तमाम किसान शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी