नाराज खाताधारियों ने दिघवा दुबौली में बैंक के सामने किया प्रदर्शन

गोपालगंज प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में कर्मियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:54 PM (IST)
नाराज खाताधारियों ने दिघवा दुबौली में बैंक के सामने किया प्रदर्शन
नाराज खाताधारियों ने दिघवा दुबौली में बैंक के सामने किया प्रदर्शन

गोपालगंज : प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में कर्मियों की कमी से खाता खोलने से लेकर अन्य काम नहीं होने से नाराज खाताधारियों का आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार को आक्रोशित खाताधारियों ने बैंक के सामने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने बैंक के कर्मी को बैंक परिसर में जाने से भी कुछ देर के लिए रोक दिया। खाताधारियों का कहना था कि इस ब्रांच में पहले दर्जन भर से अधिक कर्मी काम करते थे। इस बैंक में खाताधारियों की संख्या 20 हजार से अधिक है। वर्तमान समय में एक शाखा प्रबंधक तथा एक लिपिक के सहारे यह बैंक चल रहा है। जिससे नए खाता खोलने, फिक्स डिपाजिट, पेंशन सहित अन्य कार्यों के लिए उन्हें महीनों चक्कर लगाना पड़ रहा है। बैंक प्रबंधन पिछले तीन महीने से कर्मियों की कमी का रोना रो रहे हैं। खाताधारियों का काम समय से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक के वरीय अधिकारियों से भी बात की गई। उन्होंने शीघ्र कर्मियों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया, लेकिन कर्मियों की संख्या अब तक नहीं बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र कर्मियों की दूर कर उनकी परेशानी का निदान नहीं निकाला जाता है तो खाताधारी बैंक परिसर में भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस संबंध में शाखा प्रबंधक उदय कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्मियों की कमी से कार्यों के निष्पादन में परेशानी हो रही है। वरीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है।

रेफरल अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों को किया गया सम्मानित

संवाद सूत्र, भोरे (गोपालगंज) : देश में 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के उपलक्ष्य में भाजपा ने कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम के तहत बुधवार को रेफरल अस्पताल में सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह में रेफरल अस्पताल के चिकित्सक तथा कर्मियों को निवर्तमान विधान पार्षद आदित्यनारायण पांडेय ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अपने संबोधन में निवर्तमान एमएलसी ने कहा कि कोरोना काल मे सभी देशवासियों की सेवा जिस निष्ठा भाव से स्वास्थ्यकर्मी किया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है। स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी निष्ठा तथा कर्तव्यों का दिन रात पालन करते हुए देश के लोगों को कोरोना महामारी में बचाने का काम किया है। यह सम्मान समारोह स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया है। जिन्हें सम्मानिक किया गया, उनमें रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. देवकांत, स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश दूबे, डा. संजीव कुमार, रिशु राय, विकास गुप्ता, मंगल सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रीतांजलि कुमारी, ऋषि सिंह, शबनम शामिल हैं। समारोह में पूर्व विधायक इंद्रदेव मांझी, मंडल अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रत्नेश राय, राजू सिंह, श्रीप्रकाश मिश्रा, संतोष कुशवाहा, प्रेम वर्मा, बंका प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी