गोपालगंज में इमरजेंसी वार्ड में मरीज की मौत से आक्रोशित स्वजनों ने किया हंगामा

इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का स्वजनों ने लगाया आरोप ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर नहीं मिलने के कारण इलाज में हुई देरी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:33 PM (IST)
गोपालगंज में इमरजेंसी वार्ड में मरीज की मौत से आक्रोशित स्वजनों ने किया हंगामा
गोपालगंज में इमरजेंसी वार्ड में मरीज की मौत से आक्रोशित स्वजनों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की देर शाम इलाज के दौरान एक मरीज की मौत होने के बाद आक्रोशित स्वजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गालीगलौज करते हुए जमकर हंगामा किया। जिसे देखकर स्वास्थ्य कर्मी इमरजेंसी वार्ड छोड़कर चले गए। स्वजन इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर नहीं मिलने के कारण मरीज के इलाज करने में देरी की गई। हंगामा होने की सूचना मिलने पर मौके पर सदर अस्पताल में पहुंचे नगर थाना के सब इंस्पेक्टर बीएन राय ने आक्रोशित स्वजनों को समझा कर उन्हें शांत करा दिया।

बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी राबिया बेगम को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ऑक्सीजन सिलेंडर तो उपलब्ध था, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर में रेगुलेटर नहीं होने के कारण मरीज को ऑक्सीजन समय पर नहीं मिल सका। इसी बीच मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत होने से स्वजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित स्वजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसे देखकर स्वास्थ्य कर्मी इमरजेंसी वार्ड छोड़कर चले गए। स्वजन मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। इसी बीच हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ सदर अस्पताल पहुंचे सब इंस्पेक्टर बीएन राय ने आक्रोशित स्वजनों को समझा कर उन्हें शांत करा दिया। इसके बाद मरीज का शव लेकर स्वजन घर के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी