24 अप्रैल तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता

गोपालगंज कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले तथा कई अधिवक्ताओं के कोरोना संक्रमित होन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:57 PM (IST)
24 अप्रैल तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता
24 अप्रैल तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता

गोपालगंज : कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले तथा कई अधिवक्ताओं के कोरोना संक्रमित होने के कारण आगामी 24 अप्रैल तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। जिला विधिज्ञ संघ की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। 25 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने के कारण 26 अप्रैल से अधिवक्ता काम पर लौटेंगे। बैठक के बाद जिला विधिज्ञ संघ ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावा जिलाधिकारी व एसडीओ को भी यह सूचना दे दी गई है। अधिवक्ताओं के न्यायालय के कार्य से अलग होने के कारण न्यायालयों में इस अवधि में जमानत आवेदनों पर भी सुनवाई नहीं हो सकेगी।

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सिर्फ आवश्यक मामलों की सुनवाई ऑनलाइन करने का आदेश दिया था। करीब एक सप्ताह तक ऑनलाइन सुनवाई का कार्य न्यायालयों में किया गया। इसी बीच कई अधिवक्ता कोरोना से संक्रमित हो गए। अधिवक्ताओं के संक्रमित होने का आंकड़ा लगातार बढ़ने के बाद जिला विधिज्ञ संघ की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने को लेकर 24 अप्रैल तक संघ के अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायालय के कार्य से खुद को अलग रखने का निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार तिवारी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिलकर संघ के निर्णय से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता 24 अप्रैल तक न्यायालय के कार्य से खुद को अलग रखेंगे। उन्होंने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश से इस अवधि में न्यायालयों से कोई अन्यथा आदेश पारित नहीं करने का आग्रह किया गया है। अलावा इसके समाहर्ता व एसडीओ के न्यायालय में भी इस बात की सूचना उपलब्ध करा दी गई है।

chat bot
आपका साथी