गोपालगंज के विद्यालयों में कोविड-19 मानक के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

डीएम के आदेश पर दोनों अनुमंडलों के लिए जांच दल गठित मास्क सोशल डिस्टेंसिग व सैनिटाइजेशन की होगी जांच।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 09:07 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 09:08 PM (IST)
गोपालगंज के विद्यालयों में कोविड-19 मानक के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
गोपालगंज के विद्यालयों में कोविड-19 मानक के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : विद्यालयों में कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय व कोचिग संस्थानों के खुलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर निजी व सरकारी विद्यालयों के साथ ही कॉलेज व कोचिग संस्थानों की नियमित रूप से जांच करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दोनों एसडीओ के नेतृत्व में दोनों अनुमंडल की जांच के लिए बकायदा टीम को गठन किया है। इस टीम में कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।

स्कूल व कोचिग सेंटरों के खुलने के बाद विद्यालयों में कोविड-19 के मापदंड के उल्लंघन की शिकायतें आने के बाद जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निजी व सरकारी विद्यालयों के साथ ही कॉलेज व कोचिग संस्थानों की नियमित तौर पर जांच करने का आदेश जारी किया। इसके तहत जांच टीम में शामिल पदाधिकारी संबंधित शैक्षणिक संस्थान में पहुंचकर इस बात की जांच करेंगे कि वहां मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के निर्धारित मापदंड का पालन हो रहा है अथवा नहीं। अलावा इसके वर्ग कक्ष व स्कूल परिसर को सैनिटाइज करने का कार्य नियमित रूप से होने के बारे में भी टीम जानकारी प्राप्त करेगी। दोनों अनुमंडल के लिए गठित अलग-अलग टीमों में सदर अनुमंडल में एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल, वरीय उपसमाहर्ता इति चतुर्वेदी एवं शिक्षा विभाग के डीपीओ मनीष कुमार सिंह शामिल हैं। इसी प्रकार हथुआ अनुमंडल की टीम में एसडीओ हथुआ अनिल कुमार रमन के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार एवं शिक्षा विभाग के डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी