फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में आरोपित युवक गिरफ्तार

हथुआ (गोपालगंज ) हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर का इस्तेमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 11:45 PM (IST)
फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में आरोपित युवक गिरफ्तार
फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में आरोपित युवक गिरफ्तार

हथुआ (गोपालगंज ) : हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनाने के मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में छापेमारी कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में विधायक ने इस युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि हथुआ प्रखंड की चैनपुर पंचायत में विधायक राजेश सिंह कुशवाहा के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर के आधार पर फर्जी आधार कार्ड व राशन कार्ड बनाने का खेल चल रहा था। फर्जी आधार कार्ड तथा राशन कार्ड बनाने को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चाएं चल रही थीं। इसी बीच विधायक राजेश सिंह कुशवाहा को उनके फर्जी हस्ताक्षर व मुहर का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनाने की जानकारी हुई। उन्होंने इस बारे में पता लगाया तो यह सामने आया कि चैनपुर गांव निवासी पप्पू कुमार माली फर्जी आधार कार्ड व राशन कार्ड बना रहा है। इस मामले में विधायक ने मंगलवार को हथुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें उनका फर्जी हस्ताक्षर व मुहर बनाकर आधार कार्ड बनाने का आरोप लगाया गया। विधायक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने चैनपुर गांव में छापेमारी कर आरोपित पप्पू कुमार माली को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक के पिता हीरालाल माली का कहना था कि उनका पुत्र अनपढ़ है। जिसका लाभ उठाकर इनके ही पंचायत चैनपुर का एक युवक फर्जीवाड़ा कर रहा था। उन्होंने इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को पत्र भी भेजा है। पुलिस ने आरोपित युवक से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी