माई प्रेयर एप से घर बैठे कर सकेंगे माता थावे भवानी की आरती
जल्द लांच होगा माई प्रेयर एप थावे दुर्गा मंदिर के मुख्य द्वार पर लगाया जाएगा फव्वारा निर्माणाधीन किचेन का एसडीओ ने किया निरीक्षण।
संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज) : ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए चल रहे कार्यों में एक और कड़ी जुड़ गई है। थावे मंदिर के मुख्य द्वार के पास पार्क बनाकर उसमें फव्वारा लगाया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही माई प्रेयर एप लांच किया जाएगा। इससे श्रद्धालु अपने घर बैठे मां थावे भवानी की आरती लाइव देख सकेंगे। शुक्रवार को थावे दुर्गा मंदिर परिसर में मां भवानी का भोग तैयार करने के लिए बनाए जा रहे किचेन का एसडीओ उपेंद्र पाल ने निरीक्षण करते हुए यहां चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। एसडीओ ने बताया कि मंदिर परिसर स्थित सभी दुकानों को व्यवस्थित किया जा रहा है। मंदिर के मुख्य द्वार के समीप पार्क बनाकर उसमें फव्वारा लगाने के लिए जल्द की कार्य शुरू किया जाएगा। मंदिर परिसर में बने कार्यालय की व्यवस्था ठीक करने की दिशा में भी काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द माई प्रेयर एप लांच किया जाएगा। मंदिर कार्यालय को भी कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा। श्रद्धालु क्यूआर कोड के माध्यम से देश के किसी भी स्थान से मंदिर के खाते में गुप्त दान दे सकेंगे। कोई भी व्यक्ति एप के माध्यम से विज्ञापन निकलवा सकेंगे। उसमें अष्टयाम, शादी विवाह, मुंडन आदि सभी प्रकार के कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके के लिए शुल्क निर्धारित किया जाएगा। एसडीओ ने सीओ को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर स्थित सभी गेस्ट हाउस मालिकों का नाम व मोबाइल नंबर जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के समय सीओ गंगेश झा, अमरेंद्र दुबे व संजीत कुमार भी मौजूद रहे।